Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 पर आयोजित की गई कार्यशाला व समूचित प्राधिकारीयो का प्रशिक्षण

सवाईमाधोपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर द्वारा शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994 के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला व प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे डॉ.तेजराम मीना,डॉ.कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीपरिवार कल्याण, डॉ.अमित गोयल, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला प्रजनन एव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, उपखंड समुचित प्राधिकारीगण,आशीष गौतम केस ऑफिसर एवं जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), जितेंद्र शर्मा, राजकीय अभिभाषक, जिला न्यायालय सवाई माधोपुर, भरत मीना अभियोजन अधिकारी, सीजेएम कोर्ट सवाई माधोपुर सहित जिले के सरकारी एव निजी सोनोग्राफी केंद्रों के स्वामी व अधिकृत डॉ.सुरेश गोयल, डॉ.बीना चौधरी, डॉ.राजीव गुप्ता,डॉ. रचना गुप्ता, डॉ.देशराजमीना, डॉ.राजेंद्रजाट,डॉ. शिवसिंहमीना, डॉ.मनीषा मीना,डॉ.नीरजा बत्रा, डॉ.विजय बत्रा, डा. भानु प्रताप सिंह, डा.सुशील गुप्ता,डा. ज्योति गुप्ता, डा.सुधीरअग्रवाल,डा. एस सी गर्ग, डा.सुमीत गर्ग,डा. आर के मीना, डॉ.गिरीराज प्रसाद स्वर्णकार, रईस अहमद, डॉ.रामसिंह मीना, डॉ.ललित शर्मा सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

उक्त प्रशिक्षण मे गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध)अधिनियम 1994 के विधिक प्रावधानों के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों, रिकॉर्ड संधारण, लोक सूचनाओं, प्रश्नोत्तरी परिवाद पत्र न्यायालय मे पेश किए जाने, एक्ट के तहत दंड प्रावधानों, ईम्पैक्ट सॉफ्टवेयर, मॉनिटरिंग बिंदुओं सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आशीष गौतम केस ऑफिसर एवं जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने उपस्थित प्रतिभागियों व प्रशिक्षणार्थियों को बालिका व महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढाओं,राजश्री योजना, मुखबिर प्रोत्साहन योजना, 104/108 टोल फ्री नम्बर, व्हाटस ऐप नम्बर 9499997795, ईमेल आईडी pcpndtjaipur@gmail.com पर नवीन मुखबिर योजना के तहत लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल तीन लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने, डिकॉय कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.