Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अजमेर 11 मार्च। संभागीय आयुक्त, अजमेर संभाग बी.एल.मेहरा ने कहा कि राजस्थान को तम्बाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए आप और हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इस संकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई 100 दिवसीय कार्ययोजना को सफल बनाना हम प्रमुख कार्य होगा। मेहरा शुक्रवार को तम्बाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय अभियान के आयोजन को लेकर आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान को लेकर बनाई गई 100 दिवसीय कार्ययोजना में सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी कार्मिक तम्बाकू पदार्थ का सेवन नही कर रहा है। इसके लिए प्रत्येक सरकारी कार्मिक से तम्बाकू पदार्थ सहित किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने का संकल्प पत्र भराया जाए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान, तम्बाकू मुक्त अजमेर संभाग के संकल्प के पूरा करने के लिए घर-घर तक चेतना लानी होगी। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, पेंशनर्स तथा विभिन्न समाजों के गणमान्यजनों को भी जोड़ा जाए। मेहरा ने कहा कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान को सफल बनाने के लिए प्रषासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा सहित प्रत्येक विभाग के अधिकारी व कार्मिक को कृतसंकल्पित होकर काम करना होगा। इस अभियान में जनचेतना लाने के लिए ग्राम पंचायत लेवल तक कार्यषालाएं आयोजित करें, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग प्रमुख भूमिका निभाए।
इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कार्यकार्यशाला को संबोधित किया। डॉ. सोनी ने कहा कि राजस्थान का हर नागरिक नशा मुक्त, तम्बाकू मुक्त बनें, इसके लिए हमें जनजागरण लाना होगा। तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना को धरातलीय स्तर पर सफल बनाकर इस मुहिम को सफल बनाया जा सकता है। इस महाअभियान में हर विभाग के अधिकारी व कार्मिक अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। पहले रोको-टोका और फिर नहीं माने तो तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाए। मिशन निदेशक डॉॅ. सोनी ने निर्देष दिए कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान का निर्माण करने के लिए सोशल मीडिया सहित समस्य माध्यमों के जरिए संपूर्ण प्रचार-प्रचार किया जाए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज रूपेन्द्रसिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक कुरीति है, इसे हर हाल में जड़मूल से नष्ट करना होगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हमें स्कूल लेवल पर अभिभावकों को प्रेरित करना होगा ताकि जो तम्बाकू अथवा नशीले पदार्थों का सेवन करते हो वो उसका त्याग करें। श्रमिक वर्ग के बीच जाकर उन्हें नशे के विरूद्ध प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग हर स्तर पर सहयोग करेगा।
स्टेट नोडल ऑफिसर, एनटीसीपी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया ने स्लाइड प्रजेंटेशन के जरिए तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान ‘‘100 दिवसीय कार्ययोजना‘‘ पर प्रकाश डाला। डॉ. धौलपूरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त राजस्थान अभियान तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के मार्गदर्षन में शुरू किए गए तम्बाकू मुक्त राजस्थान की पूरी कार्ययोजना को गांव स्तर तक सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर संभाग तथा जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी को आवष्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला में संयुक्त निदेषक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. इंद्रजीतसिंह ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान-100 दिवसीय कार्ययोजना को लेकर अजमेर संभाग की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों से आई कार्ययोजना का संयोजन करते हुए यह कार्ययोजना बनाई गई है। इस कार्ययोजना के तहत संभाग के सभी जिलों में संचालित विद्यालयों, महाविद्यालयों को तम्बाकू मुक्त जोन बनाने पर काम करेंगे। इसके साथ-साथ समस्त सरकारी कार्यालयों व ग्राम पंचायतों को भी तम्बाकू मुक्त जोन बनाने पर काम किया जाएगा। अभियान के तहत जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति बनाकर कार्ययोजना के मुताबिक काम होगा। इसके मुताबिक आयोजित कार्यषालाओं में कोटपा एक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई भी होगी। राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं एसआरकेपीएस संस्था के सहयोग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय अजमेर की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में एसआकेपीएस के सचिव राजन चौधरी, अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नागौर डॉ. मेहराम महिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक डॉ. अषोक यादव सहित अजमेर संभाग के एपीडेमोलॉजिस्ट, जिला आईईसी समन्वयक, जिला आशा समन्वयक, जिला नोडल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।