Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शांति एवं अहिंसा निदेशालय के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 5.31 करोड़ की स्वीकृति

जयपुर, 18 जुलाई। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा प्रदेशभर में गांधीजी के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5.31 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
कार्यक्रम 2023 से दिसंबर 2023 तक कराए जाएंगे। इनमें प्रदेश स्तरीय शांति सम्मेलन, संभाग स्तरीय अहिंसा सम्मेलन, पूरे प्रदेश में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, कस्तूरबा दर्शन, अस्पृश्यता निवारण, नशा मुक्ति, आर्थिक असमानता एवं धर्म तथा शांति विषय पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रदेश एवं संभाग स्तरीय कौमी एकता कार्यक्रम, प्रदेश स्तरीय खादी एवं गांधीवादी संस्थाओं का सम्मेलन, गांधीजी के ग्राम स्वराज विषय पर चिंतन शिविर तथा गांधी दर्शन अर्द्धकुंभ व कंुभ के आयोजन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि समाज में आपसी भाईचारे तथा युवाओं को गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.