Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारों को भत्ते पर 1927 करोड़ व्यय -कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री

जयपुर, 18 जुलाई। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत प्रदेश में फिलहाल 1 लाख 96 हजार 843 युवा आशार्थी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं।

चांदना प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 18,40,044 पंजीकृत बेरोजगार हैं। जिनमें से 11 लाख 93 हजार 571 आशार्थियों ने ही इस योजना में भत्ते के लिए आवेदन किया है। इनमें से 4 लाख 83 हजार बेरोजगार यह भत्ता प्राप्त कर चुके हैं तथा एक लाख 96 हजार 843 लाभार्थी अभी यह भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक फरवरी, 2019 से 21 फरवरी 2023 तक 6 लाख 22 हजार 43 पात्र आशार्थियों को यह भत्ता प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 3 लाख 11 हजार 532 आवेदन आवेदकों को पूर्ति के लिए लौटाए गए हैं और 22,555 आवेदनों की अभी जांच की जा रही है। साथ ही 1,03752 जांच के बाद भत्ते की स्वीकृति के लिए लंबित हैं। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े चार वर्षों में इस योजना में मात्र 62 हजार 80 आवेदन ही अपात्र पाए गए हैं।

इससे पहले विधायक मोहनराम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने बताया कि विभागीय पोर्टल के अनुसार दिनांक 21 फरवरी 2023 तक प्रदेश में कुल 1840044 पंजीकृत बेरोजगार हैं। योजनान्तर्गत 1 फरवरी 2019 से 21 फरवरी 2023 तक कुल 6,22043 पात्र आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है, जिन पर कुल 1927.90 करोड़ रूपये व्यय हुये हैं। उन्होंने बताया कि योजना मंे केवल पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार (स्नातक एवं उच्च योग्यताधारी) आवेदकों को पात्रता एवं योजना के नियमों के तहत बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। योजना में एक समय में अधिकतम दो लाख आशार्थियों को ही लाभांवित किये जाने की निर्धारित सीमा के कारण दिनांक 21 फरवरी 2023 तक कुल 37235 आवेदन स्वीकृति हेतु लंबित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.