Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

नवाचार से युवाओं को तंबाकू ​जनित उत्पादों से किया जाऐगा दूर: सभापति जीवण खां

सीकर (26 मई, 2023) नगर परिषद, सीकर द्वारा किए गए नवाचार से शिक्षा नगरी होगी नशा मुक्त नगरी सीकर। युवाओं में बढ़ रही नशा प्रवृति रोकने हेतु नगर परिषद व जिला प्रशासन ने मिलकर समस्त शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने तथा 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को पान मसाला, गुटखा सहित तम्बाकू उत्पादों से दूर रखने हेतु वेन्डर लाइसेंसिंग प्रणाली लागू की है। पान की दुकान वाले या अन्य दुकान वाला जो तम्बाकू बेचना चाहता है वह कोटपा-2003 की पालना करते हुए तम्बाकू उत्पाद बेचें। उक्त उद्गार नगर परिषद सभापति जीवण खां ने शुक्रवार को नगर परिषद में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये।
सभापति जीवण खां ने कहा कि जो व्यक्ति तम्बाकू उत्पाद का उपभोग कर रहा है वह छोड़े तो अच्छी बात है लेकिन उसकी संतान या आगामी पीढ़ी पान मसाला, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, आदि सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद का उपभोग नहीं करें। उन्होंने कहा सीकर में लगभग 1-1.5 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहें हैं उन्हे किसी प्रकार की नशे की लत नहीं लगे व इससे बचाने हेतु नगर परिषद व जिला प्रशासन ने मिलकर सीकर में पान मसाला, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, आदि सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद बीचने वाले के लिए लाइसेंस प्रणाली लागू की है। हमारा प्रयास है की कानून की पालना से युवाओं को तम्बाकू से दूर रख नशा मुक्त नागरी सीकर बना पाये।
सभापति जीवण खां ने कहा एक सर्वे के अनुसार 15 वर्ष से अधिक उम्र के जिले में 4 लाख 80 हजार तम्बाकू उपभोगकर्ता हैं जो प्रतिदिन 2 करोड़ 40 लाख का तम्बाकू उत्पाद सेवन करते लेते हैं वहीं यदि 15 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या दोगुनी हो जाती है। उन्होंने कहा सीकर जिला प्रतिवर्ष 876 करोड़ रुपये का तम्बाकू उत्पादों का उपभोग करता है जबकि इतना अनाज पूरे जिले की जनता नहीं खाती है।
सभापति जीवण खां ने पान मसाला, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, आदि सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले थोक एवं खुदरा व्यापारियों से अपील की है कि 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचे, शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में दुकान नहीं रखे, कोटपा-2003 की पालना करें तथा पान मसाला, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, आदि सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने हेतु नगर परिषद से लाइसेंस अवश्य लेवें।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि कलेक्टर डॉ अमित यादव व सभापति जीवण खां के मार्ग दर्शन में राजस्थान में यह पहला नवाचार है जहाँ युवाओं को नशे की लत से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। शर्मा ने बताया की रेल्वे पुलिया से पिपराली चौराहा व नवलगढ़ रोड़ बाईपास तक सभी शिक्षण संस्थानो को ध्यान में रखते हुए गजट नोटिफिकेशन में चिन्हित किया है इस क्षेत्र में पान मसाला, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, आदि सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचा जा सकेगा। चिन्हित सड़कों के दोनों तरफ की 100 गज की गहराई में तम्बाकू की दुकान नहीं लगाई जा सकेगी। शर्मा ने कहा की शिक्षा नगरी सीकर कोटा के बाद दूसरा शहर है जहाँ सबसे अधिक बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। नशा मुक्त नगरी हो शिक्षा नगरी सीकर यही हमारा सपना है। मीडिया वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी ने पान मसाला, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, आदि सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभाव व होने वाली मौतों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के डॉ.संजय ने 31 मई विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.