Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन राज्य स्तरीय टीचर्स ट्रेनिंग आयोजित

जयपुर/सिरोही, 15 जुलाई। तंबाकू मुक्त यूथ आभियान की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय परिसर तम्बाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों से 4 रिसोर्स पर्सन्स प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आबूरोड़ में आयोजित की गई। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन एवं एमडी एन एच एम डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस प्रशिक्षण से जुड़े।

शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को मुक्त रखकर आने वाली युवा पीढ़ी को तम्बाकू मुक्त बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि एनटीसीपी कार्यक्रम के निर्धारित 9 इंडिकेटर नियमानुसार शिक्षण संस्थानों में पालन कर तम्बाकू मुक्त परिसर बनाएं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक ने कहा कि इस 60 दिवसीय कार्ययोजना के सफल संचालन को पूर्ण करने के साथ ही राज्यभर की शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाएं। जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को तम्बाकू मुक्त बनाया जा सके।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में डॉ. एस. एन. धौलपुरिया ने सिरोही जिले से आये प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्यो को बताया कि अपनी संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार के प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन कर ऑनलाइन रिपोटिंग करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के साथ युवा पीढ़ी को तम्बाकू मुक्त करने सबसे अच्छा काम शिक्षण संस्थान ही कर सकती है। इसलिए अपनी संस्थान पर तम्बाकू मुक्त करने के लिए हर सम्भव कार्य करना चाहिए।

राज्य सलाहकार एनटीसीपी नरेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन की रिसोर्स पर्सन्स को विस्तार से जानकारी दी। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आबूरोड़ के मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.