Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर 15 जुलाई। आगामी 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम के लिये आज बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस मे सर्व ब्राह्मण महासभा एवं अन्य ब्राह्मण संगठनों की प्रदेश स्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज की महिलाओं ने पीले चावल वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत कि साथ ही तय किया गया है कि पूरे प्रदेश में 5 हजार किलो पीले चावल वितरण किये जायेगें। जिसकी शुरुआत आज जयपुर से हुई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 3 सितंबर को आने वाले महासंगम के प्रति समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए इस बार पहली बार प्रदेश की 200 की 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव सबको साथ लेकर चलता है तथा सर्वजन सुखाय की भावना के साथ काम करता है। पूरी उम्मीद है कि आगामी ब्राह्मण महासंगम देश को एक नई दिशा देगा।
शर्मा कहा कि महासभा ने एक लम्बी लड़ाई ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिये लड़ी थी। उस समय भी महासभा ने लाखो-लाख ब्राह्मणों को आरक्षण रैलियां आयोजित की थी और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उस समय महासभा के मंच पर आकर समर्थन दिया था।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढे और समाज एकजूट होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।
मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरूकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी मिले सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें। महासभा ने समाज को एकजुट करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम हाथ में ले रखे है। जिसमें सामूहिक विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर, छात्रवृत्ति देने सहित अनेका अनेक कार्यक्रम महासभा द्वारा किये जा रहे है।
सभी वक्ताओं ने कहा कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढाना, एकमात्र उद्देश्य होगा। जिन्हे प्रत्येक गांव, तहसील तक पहुंचाया जाये। इस पर भी चर्चा होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढे, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी हो, ये सब विषय भी इस महासंगम में रखे जायेगें।
इस अवसर पर चौमू विधायक रामलाल शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, सच बेधडक के फाउंडर विनायक शर्मा, महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, संरक्षक एच.सी. गणेशिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा सविता शर्मा, खोले के हनुमान जी के महामंत्री बी.एम. शर्मा, विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल उदईया, परशुराम सेना के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी, रिटायर्ड आरपीएस. नटवरलाल शर्मा, मेहंदीपुर बालाजी से संदीप तिवारी, डीपीआर अतिरिक्त निदेशक गोविन्द पारीक, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बृजराज उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुरूशोत्तम पंचैली, युवा प्रदेशाध्यक्ष गब्बर कटारा, जयपुर युवा अध्यक्ष अविकुल शर्मा, टोंक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव हनुमान शर्मा, बूंदी जिला अध्यक्ष अम्बरीष व्यास, अध्यक्ष गंगापुर सिटी बालकृष्ण शर्मा, भरतपुर जिला अध्यक्ष ताराचंद शर्मा, अलवर जिला अध्यक्ष पं. राजकुमार पंडा, धौलपुर जिलाध्यक्ष लवकुश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मधुसूदन शर्मा, श्याम शास्त्री, हरीश मिश्रा, प्रदेश सचिव राकेश शर्मा, कोटा शहर अध्यक्ष कौशल किशोर, कोटा देहात अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, महिला प्रकोष्ठ से निधि शर्मा, ममता पंचोली, मनोज मिश्र, अरविन्द मिश्र, नरेन्द्र शर्मा, श्याम शास्त्री, सत्यवीर भारद्वाज, अवधेश शर्मा टोंक, मांगी लाल पंड्या, श्री किशन शर्मा, दुर्गाशंकर शर्मा, नरेश आत्रेय, निधि शर्मा, मंजू लता शर्मा, पूनम शर्मा, ममता पंचोली, सरिता शर्मा, शिवचरण शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, विक्रम स्वामी, पं. पवन शर्मा, डाॅ. एल.सी. शर्मा, सरिता शर्मा, डॉ. रूपराज शर्मा, प्रमोद शर्मा, अरुण शर्मा, वरुण शर्मा, सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।