Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सामाजिक सुरक्षा के लिए योजनाओं की हो बेहतर क्रियान्विति – रिणवां

पूर्व मंत्री रिणवां ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन, लोक कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, तहीलदार दिव्या चावला ने की अधिकाधिक भागीदारी की अपील

चूरू, । पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार रिणवां ने मंगलवार को सरदारशहर पंचायत समिति की मेहरी राजवियान व फोगां भरथरी ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली।

उन्होंनेे कहा कि आमजन की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित हो। इसलिए आमजन को विकसित भारत संकल्प यात्रा में भागीदारी निभाते हुए सामाजिक सुरक्षा के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करना है।

रिणवां ने कहा कि शिविरों में मेडिकल विभाग की टीम आयुष्मान कार्ड व हैल्थ चेकअप कर रही है। भारत एकमात्र ऎसा देश है जहां की योग व व्यायाम व्यापक स्तर पर लोगों के जीवन पर प्रभाव रखते हैं। योग व व्यायाम से शरीर व आत्मा की शुद्धि होती है तथा शरीर तंदुरूस्त भी रहता है। हमें अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान कार्ड बनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना है।

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण कर लाभ उठाएं तथा अपने परिवेश के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को योजनाओं के बारे में जागरूक करें।

पूर्व मंत्री रिणवां, तहसीलदार दिव्या चावला, मधूसूदन राजपुरोहित व सरदारशहर विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत पहुंचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ का माल्यार्पण व तिलकार्चन कर स्वागत किया।

नोडल अधिकारी व सरदारशहर तहसीलदार दिव्या चावला ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल केन्द्र सरकार की कुल 17 जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण की अपील की।

शिविरों के दौरान क्षेत्र के विख्यात लोक नृत्यांगना लाडो बिटिया व हास्य कलाकार जाकिर कालिया सहित गांव के विद्यार्थियों व बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रस्तुतियों पर ग्रामीणों ने कलाकारों का जमकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवां, तहसीलदार दिव्या चावला, मधूसूदन राजपुरोहित व सरदारशहर विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने कलाकारों, ग्राम पंचायतों की उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र  व पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, गिरधारी पारीक, रामनिवास पारीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.