Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
‘‘मेरा भारत- विकसित भारत‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता हेतु आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 10 जनवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम, आवेदन की अंतिम तिथि 08 जनवरी, विजेताओं को मिलेंगे 1 लाख, 50 हजार एवं 25 हजार के पुरस्कार
चूरू, । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 10 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों हेतु जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़ ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता की थीम ‘‘मेरा युवा भारत-विकसित भारत / 2047 रखी गई है । प्रतियोगिता में आवेदन की अंतिम तिथि 08 जनवरी निर्धारित है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी की आयु 01 जनवरी, 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। भाषण की अवधि 07 मिनट निर्धारित की गई है तथा भाषण का माध्यम हिंदी अथवा अंग्रेजी होगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 01 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए एवं 25 हजार रुपए के दो तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
जाखड़ ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी नेहरु युवा केंद्र कार्यालय को ईमेल आईडी nykschuru@gmail.com पर व व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।