Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चूरू, (04 जनवरी 2024)। राजस्थान पेंशनर समाज की जिला शाखा के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष बिरजू सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे की सड़क एवं पेंशनर समाज कार्यालय के सामने की सड़क पर श्रमदान करते हुए आक, कीकर और कांटेदार झाड़ियों को काटकर मार्ग को साफ किया तथा मिट्टी को समतल कर कूड़ा -कचरा व पॉलीथिन की थैलियों को बीनकर उनका निस्तारण किया।
राजस्थान पेंशनर समाज जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश तंवर ने बताया कि पेंशनर समाज ने गत सप्ताह कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर यह निर्णय लिया था कि सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से स्वच्छता अभियान का संचालन कर कलेक्ट्रेट परिसर और पेंशनर समाज कार्यालय के आसपास के क्षेत्र की सफाई की जायेगी।
इस दौरान सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता सोहनलाल फगेड़िया, सचिव पूरनमल सोनी, उपाध्यक्ष हरिसिंह, संयुक्त सचिव शेर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रचार मंत्री लक्ष्मण सिंह बीका, वरिष्ठ पेंशनर रामचन्द्र कांटीवाल, महावीर प्रसाद लखेरा सहित अन्य ने श्रमदान किया।