Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मामूली प्रीमियम पर मिल रहा जीवन बीमा, इसका लाभ लें आमजन – सहारण

विधायक हरलाल सहारण सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी, प्रतिभाओं का किया सम्मान, ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का हुआ प्रदर्शन

चूरू, । जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय मुख्यालयों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। बुधवार को जिले की चूरू ब्लॉक के आसलखेड़ी व खींवासर ग्राम पंचायत, राजगढ़ के चांदगोठी व नवां ग्राम पंचायत, सरदारशहर के मेलूसर बीकान व नैणासर ग्राम पंचायत, बीदासर के ढ़ाणी कालेरान व ढढेरू भामुवान ग्राम पंचायत, तारानगर के कालवास व धीरवास छोटा ग्राम पंचायत, रतनगढ़ के बछरारा व जांदवा ग्राम पंचायत मुख्यालयों के साथ-साथ चूरू शहर में नगरपरिषद व इंद्रमणी पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया।

चूरू ब्लॉक के आसलखेड़ी में आयोजित शिविर में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। सहारण ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में निर्धारित प्रीमियम राशि का भुगतान कर जीवन बीमा करवाना चाहिए। केन्द्र सरकार की इन बीमा योजनाओं में न्यूनतम 20 रुपए व 436 रुपए वार्षिक रूप से प्रिमियम राशि निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार की इन योजनाओं के संचालन से परिवार के सदस्यों के लिए आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा मिली है। आमजन को इसका लाभ उठाना चाहिए। इसी के साथ ही आभा आईडी कार्ड बनवाकर आमजन स्वास्थ्य व चिकित्सा लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी होने से पात्र व्यक्ति उपयुक्त लाभ उठा सकते हैं। ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में ग्रामीणों को अवसर का पर्याप्त लाभ उठाते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर पंजीकरण करवाना चाहिए।

कैम्प के नोडल अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार ने ग्रामीणों को शिविर के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीेरण करवाते हुए भागीदारी निभाने की अपील की। एसडीएम ने विकसित भारत का संकल्प दिलाया। बेगराज कस्वां ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए योजनाओं की गीत  के  माध्यम से जानकारी दी।

इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, एसडीएम अनिल कुमार, विक्रम कोटवाद ने ग्राम पंचायत की खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा ग्रामीणों को ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन कर कृषक कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान रामनिवास कड़वासरा, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, प्रोग्रामर इंद्राज, सहायक कृषि अधिकारी सोमवीर, भू-अभिलेख निरीक्षक महेन्द्र लांबा, सहायक विकास अधिकारी कुलवंत भाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने किया शिविर का निरीक्षण

बुधवार को राजगढ़ पंचायत समिति की नवां व चांदगोठी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में सुमित्रा पूनियां सहित जनप्रतिनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर के नोडल अधिकारी व राजगढ़ एसडीएम दीपांशु सांगवान ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक पंजीयन की अपील की।

इस दौरान सुमित्रा पूनियां, एसडीएम दीपांशु सांगवान सहित अधिकारियों ने प्रतिभाओं का सम्मान किया व ग्राम पंचायत के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

 अधिकारियों ने किया शिविर का निरीक्षण, दिए निर्देश

सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने बुधवार को रतनगढ़ पंचायत समिति की बछरारा व जांदवा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

साख ने कहा कि विभागों के प्रतिनिधि ग्रामवासियों को प्रत्येक योजना के बारे में दस्तावेज व प्रक्रिया सहित पर्याप्त जानकारी दें ताकि आमजन अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित हो सके। शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण किया जाए।

इस अवसर पर राजलदेसर तहसीलदार ने एडीएम साख को शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।

शिविर के दौरान संबंधित 17 फ्लैगशिप योजनाओं  से संबंधित जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्रामीणजनों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।

गुरुवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि गुरुवार को जिले की चूरू पंचायत समिति की खंडवा पट्टा चूरू व रिबिया ग्राम पंचायत, राजगढ़ पंचायत समिति की भैंसली व नुहंद ग्राम पंचायत, सरदारशहर पंचायत समिति की जयसंगसर व पुलासर ग्राम पंचायत, बीदासर पंचायत समिति की ढ़ाणी स्वामीयान व साण्डवा ग्राम पंचायत, सिद्धमुख की सिद्धमुख व चैनपुरा बड़ा ग्राम पंचायत, रतनगढ़ पंचायत समिति की रतनसरा व सेहला ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.