Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चूरू, । विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत रतननगर के गांधी बाल मंदिर में आयोजित शिविर का विधायक हरलाल सहारण ने अवलोकन किया।
इस मौके पर उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा आमजन से संवाद कर विभिन्न योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो स्वप्न देश ने देखा है, वह हम आदमी की सहभागिता से ही साकार होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश व समाज की सेवा के लिए इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी बढानी चाहिए तथा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करना चाहिए।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी से ही कोई सरकारी कार्यक्रम सफल होता है। इसलिए हर व्यक्ति का यह संकल्प लेना होगा कि उसके परिचय के दायरे में कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रयास करेंगे तो निश्चय ही हमारा देश प्रगति करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार होगा।
अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने शिविर में दिए जा रहे लाभ और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बसंत शर्मा, दीनदयाल सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।