Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

भगवान परशुराम जी की मूर्ति तोडने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिले :- पं. सुरेश मिश्रा

रेल्वे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर समाज कंटक ने परशुराम जी की मूर्ति को तोडा, उसे गिरफ्तार करवाया ,नई मूर्ति की स्थापना नवरात्रा में करेंगे

जयपुर, (25 सितम्बर 2023)। रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर आज सूचना मिली की भगवान परशुराम जी की मूर्ति को किसी समाज कंटक ने तोड दिया है। सूचना मिलने पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा तुरंत प्रभाव से महासभा के पदाधिकारियों के साथ परशुराम सर्किल पर पहुंचे और वहां जाकर देखा तो किसी समाज कंटक ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया है। मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने मूर्ति को अलग अलग टुकड़ों को एक जगह इकट्ठा किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर कार्यवाही करने के लिए पाबंद किया।
पं. सुरेश मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को इस पूरे मामले की जानकारी दी और तुरंत प्रभाव से कार्यवाही के लिये कहा। इसके पश्चात पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कुछ समाज कंटक इस समय चुनावी साल में इस प्रकार की हरकत करवाकर समाज में एक गलत संदेश देना चाहते है। मैं इस कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं और दोषी को बक्शा नहीं जायेगा।
पं. सुरेश मिश्रा ने थाना सदर में इस बाबत एक एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। जो कह रहा है कि मूर्ति उसने तोडी है। ऐसे समाज कंटक को कडी से कडी सजा दिलाई जायेगी। मिश्रा ने चेतावनी दी है कि ब्राह्मण समाज कतई कमजोर नहीं है। इस प्रकार की हरकते बर्दाश्त के बाहर है। पुलिस प्रशासन भी ऐसे व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा दे और ब्राह्मण समाज के साथ न्याय हो।
मिश्रा ने इस अवसर पर घोषणा की नवरात्रा में भगवान परशुराम जी की मूर्ति यहां लगाई जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.