Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(18 अक्टूबर 2023)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतदान दलों में नियुक्त किए गए कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से कार्यमुक्त किये जाने के प्रार्थना पत्र सीधे ही कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त हो रहे है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अस्वस्थ्य कार्मिकों के ऎसे प्रार्थना पत्र स्वयं की टिप्पणी के बाद कार्यालय को प्रेषित करें, जिसमें विगत 6 माह में लिए गए मेडिकल अवकाशों का भी विवरण अंकित हो, ताकि राजकीय बीडीके अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड से इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके।