Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(18 अक्टूबर 2023)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों द्वारा सभा, रैली, जुलूस, वाहनों के उपयोग, हैलीपेड आदि की ऑनलाईन व ऑफ लाईन अनुमति सुविधा पोर्टल एवं एकल खिड़की के माध्यम से जारी किए जाने के संबंध में डी.ओ.आई.टी. झुंझुनू में ‘‘ एकल खिड़की, अनुमति प्रकोष्ठ‘‘ की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि एकल खिड़की में उपाधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। एकल खिड़की प्रभारी अधिकारी द्वारा आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आवेदन पत्रों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अनापति प्राप्त कर सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर निस्तारण करेगा।