Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शिक्षक ने पिताजी की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को वितरित की शब्दकोश

पोकरण/जैसलमेर: शनिवार को पोकरण ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुरा के शिक्षक विजय पूनिया द्वारा अपने पिताजी स्व.श्री पालाराम पूनिया की चौथी पुण्यतिथि पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए 71 शब्दकोश वितरित किए गए। इस मौके पर कक्षा 6 से 12 के समस्त विद्यार्थियों का अंग्रेजी का मूल्यांकन कर प्रत्येक कक्षा में कक्षावार प्रतिभावान 10 विद्यार्थियों की विद्यालय प्रशासन द्वारा चयन कर सूची बनाई तत्पश्चात उन विद्यार्थियों को इस मौके पर शब्दकोश वितरित किए गए। इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलसूंड के व्याख्याता इदे खान,प्रेम चंद गुर्जर व साले मोहहमद द्वारा भी 71 शब्दकोश वितरित किए गए। कार्यक्रम के इस अवसर पर संस्था प्रधान विजय पूनिया द्वारा छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए मूलमंत्र, विद्यालय अनुशासन तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

ज्ञातव्य रहे कि विजय पूनिया के पिताजी भी शिक्षा विभाग के कार्मिक रहे है। पूनिया ने बताया कि आज के दिन ही मेरे पैतृक गांव झटावा खुर्द झुंझुनूं की स्कूल में भी 35 शब्दकोश वहाँ के छात्रों को वितरण के लिए विद्यालय प्रशासन को प्रेशित किए गए। विजय पूनियां की बहिन भी चित्तौड़गढ़ में अध्यापिका है उन्होने भी अपने राजकीय विद्यालय में 25 शब्दकोश भेंट की है। अतः आज इस अवसर पर कुल 131 शब्दकोश विद्यार्थियों के लिए वितरित की गई है। इस अवसर पर ललित कुमार,बंसीलाल ,सांगाराम, हुकमी चंद, कानी देवी सुनील गिरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भंवरलाल मेघवाल द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के लिए इस अच्छी पहल के लिए अध्यापक विजय पूनिया की प्रशंसा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.