Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर,(10 जुलाई 2024)। शिक्षा नगरी सीकर को नशा मुक्त नगरी बनाने के लिए नशा करने वाले व गुटका, पान मसाला सहित तंबाकू उत्पाद खाने व पीने वाले को “रोके व टोके”का अभियान चलाने की माहिती आवश्यकता है।बुधवार को नगर परिषद के सभा कक्ष में तंबाकू वेंडर लाइसेंस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने तथा युवा पीढ़ी को तंबाकू उत्पादों से दूर रखने हेतु नगर परिषद द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने उक्त उद्गार व्यक्त किया। शर्मा ने कहा युवा पीढ़ी को तंबाकू उत्पादों से दूर करने हेतु पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व स्वैच्छिक संगठन सामूहिक प्रयास करेंगे तो ही संभव हो पाएगी।
आयुक्त ने कहा कि शहर के थोक विक्रेताओं के साथ एक बैठक आयोजित कर गुटका,पान मसाला सहित अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने वालों को लाइसेंस लेने हेतु विशेष अभियान चलाएंगे। आयुक्त ने तय किया कि सोमवार व गुरुवार को नगर परिषद,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग व एनजीओ द्वारा विशेष अभियान चलाकर नशा मुक्त नगरी बनाने हेतु नशे के प्रथम सीढ़ी गुटका,पान मसाला सहित तंबाकू को बेचने वालों के माध्यम से युवा पीढ़ी को बचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्त शहर के तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को लाइसेंस लेना आवश्यक होगा। कार्यशाला में डिप्टी सीएमएचओ डॉ.अशोक महारिया ने एनटीसीपी द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति पर जानकारी देते हुए सामूहिक अभियान शुरू करने व वेंडर लाइसेंस लागू करने की महती आवश्यकता बताई। पुलिस उप अधीक्षक कन्हैयालाल ने कहा कि गुटका, पान मसाला सहित तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं की बैठक कर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद को बेचने हेतु पाबंद करना व लाइसेंस प्रणाली को आवश्यक रूप से लागू की जावे। उप अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा कोटपा के प्रभावी क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरी ने कहा कि विद्यालय में माह में एक शनिवार को नो बैग डे के दिन तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देना व तंबाकू मुक्त विद्यालय बनाने हेतु 9 इंडिकेटर लागू करने की बात कही। एसआरकेपीएस के राजन चौधरी ने वेंडर लाइसेंस की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को तंबाकू मुक्त बनाने की अपील की।
एसआरकेपीएस प्रतिनिधि हिरेंद्र सेवदा ने सभी का आभार प्रकट किया। आयुक्त शशिकांत शर्मा ने अंत में नशा मुक्त सीकर की शपथ दिलवाई।