Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (10 जुलाई 2024)। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 17 जुलाई को मोहर्रम के अवसर पर ताजिए निकाले जाने के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कानून व्यवस्था, ताजियों के रूट चार्ट सहित यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ताजियों के गुजरने वाले रास्तों में बिजली के ढीले तारों एवं खुले ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, विद्युत, नगरपरिषद व बीएसएनल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ताजियों के मार्गों के निरीक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ताजियेदारों को निर्धारित मार्ग से ही ताजिये निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजियों के मार्ग पर सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान चिकित्सा विभाग की 5 मेडिकल टीमें भी तैनात रहेगी ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम सुमन सोनल, विद्युत विभाग की एसई महेश टीब़डा, नगरपरिषद आयुक्त अनीता खीचड़ सहित शांति समिति की सदस्य, ताजियेदार व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।