Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 13 जुलाई। विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विशेष योग्यजन कल्याणार्थ योजनाष्ष्का शुभारंभ किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुंनू के सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के करकमलों से माननीय न्यायाधिपति एम.एम. श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष महोदय, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में इस योजना का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के तहत विशेष योग्यजनों की पहचान करने तथा उनके बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारिगणों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों को विशेष योग्यजनों के न्क्प्क् ब्ंतक बनाए जाने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि UDID Card बनवाने के लिए विशेष योग्यजन के कल्याणार्थ विशेष योग्यजन निदेशालय स्थापित है जो विशेष योग्यजन के चिन्हीकरण, निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करता है। विशेष योग्यजन के चिन्हीकरण के तहत 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तताधारी को निःशक्तता प्रमाण पत्र व कार्ड जारी किये जाते है। इस योजना के तहत विशेष योग्यजनों हेतु कार्यरत एनजीओं एवं पैरा लीगल वॉलियन्अर्स के माध्यम से जिले में सर्वे करवाया जाकर वहां निवासरत विशेष योग्यजन व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है। ष्ष्निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं UDID Card बनवाकर विशेष योग्यजन राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजन कल्याणार्थ संचालित निम्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।