Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान की पहली खेलो इंडिया मान्य रेजिडेंशियल बैडमिंटन एकेडमी विज्डम सिटी झुंझुनू में

झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल को भारतीय खेल प्राधिकरण ( स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया) जिले एवं राज्य में बैडमिंटन खेल के विस्तार हेतु खेलो इंडिया स्कीम के तहत राजस्थान की पहली खेलो इंडिया मान्य रेजिडेंशियल बैडमिंटन एकेडमी की सम्बद्धता मिली है। जो जिले एवं सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है।

जानकारी देते हुए जीवेम् चेयरमैन एवं जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स स्पोर्ट्स गवर्न्मेंट ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी इंडिया ने खेलो इंडिया स्कीम के तहत झुंझुनूं एकेडमी को बैडमिंटन एकेडमी की सम्बद्धता मिली है। झुंझुनूं एकेडमी पहले से ही भारतीय बैडमिंटन संघ एवं राजस्थान बैडमिंटन संघ से सम्बद्धता प्राप्त है। चूंकि अब झुंझुनूं एकेडमी को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बैडमिंटन एकेडमी की सम्बद्धता मिलने से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहाँ तैयार होंगे।
स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह बैडमिंटन की आवासीय एकेडमी होगी जिसमें सभी गर्ल्स एंव बॉयज (खिलाड़ी) के लिए टेलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम होंगे तथा सम्पूर्ण भारत से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा निर्धारित टूर्नामेंटों के विजेता एवं उपविजेताओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी हेतु इस एकेडमी के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाड़ियों को गहन एवं सूक्ष्म प्रशिक्षण के द्वारा तैयार करेंगे।
स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने इस उपलब्धि के मापदण्डो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया की उच्च स्तरीय टीमों के द्वारा तीन स्तरीय गहन निरीक्षण गाँधी नगर (गुजरात) रीजनल सेन्टर व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के मुख्य केन्द्र दिल्ली व राजस्थान केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें सर्वाधिक अंक झुझुनूं एकेडमी को मिले और यह सम्बद्धता प्राप्त हुई।
निरीक्षण के दौरान न केवल बैडमिंटन कॉर्ट, हाई मास्क एवं डिफ्यूजर लाइट्स, रजिस्ट्रेशन प्रणाली, अंपायर, प्रबंधन, आवासीय व्यवस्था, भोजन, फिजियोथेरेपिस्ट, कोचेज के अचीवमेंट, खिलड़ियों के अचीवमेंट जैसे सभी मापदण्डों का हर क्षेत्र में अंको के द्वारा सूक्ष्म भौतिक निरक्षण किया गया है। जिसमें झुंझुनूं एकेडमी हर मापदण्ड पर अग्रणी रही साथ ही स्पोर्ट्स एथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं झुंझुनूं एकेडमी के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने भी उपलब्धि पर खुशी जताई एवं अपने संदेश में कहा कि यह झुंझुनूं जिले के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गर्व एवं गौरव के पल हैं। आने वाले समय में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यह एकेडमी वरदान साबित होगी तथा अन्तराष्ट्रिीय खिलाड़ी यहीं तैयार होंगे।
इस उपलब्धि पर जीवेम् मैंनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, जॉली एन्जल डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, हैड-मिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुल्हरि, सभी स्पोर्ट्स कोचज एवं स्टाफ मेम्बर्स बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.