Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
हाईकोर्ट जज भंडारी एवं पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया सहित अतिथियों ने किया सम्मानित
चूरू, । जिला स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। राजस्थान दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एशोसिएशन की ओर से हो रहे इन खेलों में राज्यभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हाईकोर्ट न्यायाधीश पंकज भंडारी, पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक नरेश टुहानिया, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सैनी ने सम्मानित किया।
इस दौरान हाईकोर्ट जज पंकज भंडारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि दिव्यांगों ने अपने हौसले के दम पर कामयाबी की उड़ान भरी है। पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने खिलाड़ियों से कहा कि वे जीत-हार की परवाह किए बिना अपना प्रदर्शन सुधारते रहें, एक दिन उन्हें बड़ी कामयाबी हासिल होगी और सभी को उन पर गर्व होगा। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि चूरू में इन खेलों का आयोजन खेल व खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला और हिम्मत देखना, किसी भी मोटिवेशनल स्पीच से अधिक प्रेरणादायी है।
एशोसिएशन के सचिव हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि 13 वीं स्टेट लेवल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन जेवलिन थ्रो पुरुष एफ-46 श्रेणी में सुंदर सिंह गुर्जर प्रथम, महेंद्र कुमार शर्मा द्वितीय तथा नीरज तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार जेवलिन थ्रो पुरुष एफ-63/43/44 में संदीप प्रथम, पूनमाराम द्वितीय, श्यामलाल गुर्जर तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो पुरुष एफ-62/41/42 में देवेंद्र गहलोत प्रथम, संदीप द्वितीय तथा संजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट पुरुष एफ-11 में जनक सिंह हरसाना प्रथम, जसवंत कुमार द्वितीय, मुकेश कुमार मेघवाल तृतीय स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो पुरुष एफ-61/62/42 में महेंद्र गुर्जर प्रथम, नरेंद्र सिंह द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे।
उन्होंने बताया कि शॉटपुट पुरुष एफ-36 वर्ग में विजेंद्र यादव प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय तथा हिमांशु ढाका तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट एफ-61/63/42 वर्ग में सुमन देवी प्रथम, जीवनी द्वितीय तथा बीना कुमारी तृतीय रहीं। डिस्कस थ्रो महिला एफ-11 में सऊ प्रथम, अंशी चौधरी द्वितीय तथा चेतना कुमारी मीणा तृतीय रही। शॉटपुट थ्रो एफ-40 में निशा प्रथम रही। शॉटपुट पुरुष एफ-20 में आदेश हांडा प्रथम, नंदकिशोर शर्मा द्वितीय तथा गणि तृतीय रहीं। शॉटपुट पुरुष एफ-40 में सुरेश बाकोलिया प्रथम, मांगु सिंह द्वितीय तथा शिशपाल लिंबा तृतीय रहे। जेवलिन पुरुष एफ-38 में भागवत सिंह प्रथम, जितेंद्र सिंह द्वितीय रहे। शॉटपुट महिला एफ-11 में चेतना कुमारी मीणा प्रथम, सऊ द्वितीय तथा अंशी चौधरी तृतीय रहे। जेवलिन थ्रो महिला एफ-46 में ललिता सैनी प्रथम, सरिता द्वितीय तथा गीता देवी तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो एफ-37 में ऋषिराज राठौड़ प्रथम, रोहताश द्वितीय तथा अमन पूनिया तृतीय रहे।