Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

आज की योजनाएं जनता के भविष्य पर छोड़ेगी प्रभाव – कस्वां

सांसद राहुल कस्वां सहित जनप्रतिनिधियों ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण, योजनाओं की दी जानकारी,  कहा-आमजन योजनाओं में पंजीकरण करवाकर जनजागरूकता में सहयोग दें

चूरू, । सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि आज की योजनाएं जनता के भविष्य पर प्रभाव छोड़ेंगी। योजनाओं में पंजीकरण से आमजन को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और स्वावलंबन में बढ़ोतरी होगी।

सांसद कस्वां ने गुरुवार को सुजानगढ़ पंचायत समिति की नौरंगसर व रणधीसर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार क जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजन अधिकाधिक संख्या में जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाएं तथा परिवेश के लोगों को प्रेरित करते हुए जन जागरूकता बढ़ाएं ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 श्रेणियों में लगभग हस्तशिल्पी जैसे प्रत्येक व्यक्ति का पंजीकरण संभव है। इसी के साथ पीएम उज्जवला योजना, केसीसी व आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण करवाकर आमजन बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड से व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का सम्पूर्ण डेटाबेस संधारित किया जा सकता है तथा उनके बीपी, शुगर, इलाज की स्थिति,  ब्लड ग्रुप आदि जानकारियों को आवश्यकतानुसार देखा जा सकता है।

सामाजिक सुरक्षा हो सुनिश्चित

कस्वां ने शिविर मेें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीकरण किया जाए। हमारा प्रयास है कि समाज के वंचित व पात्र व्यक्तियों तक केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे व उन्हें सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

प्रधान मनभरी देवी ने कहा कि ग्रामवासी अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बनें और अपने परिवेश के लोगों को जागरूक कर यात्रा को सफल बनाएं।

इस अवसर पर बीडीओ जुगलकिशोर ने उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी देने की बात कही।

इस मौके पर सांसद कस्वां, प्रधान मनभरी देवी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, उप प्रधान सरिता ढ़ाका, नौरंगसर सरपंच भवानी सिंह, रणधीसर सरपंच रामप्यारी, रवि आर्य, बीडीओ जुगलकिशोर सहित अधिकारियों व अतिथियों ने ग्राम पंचायतों की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया।

शिविर के दौरान जिला परिषद सदस्य नौरंग खिलू, पंचायत समिति सदस्य जगदीश ढ़िढारिया, धर्मवीर पुजारी, मनोज शर्मा, उपसरंपच कालूराम, वार्ड पंच गोपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

 जनप्रतिनिधियों ने किया शिविरों का निरीक्षण

इसी क्रम में राजगढ़ पंचायत समिति प्रधान विनोद पूनियां, सुमित्रा पूनियां, उपप्रधान रामफल सहित जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को पंचायत समिति की गुगलवा व रामपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत शिविरों का निरीक्षण किया व व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान प्रधान विनोद पूनियां, सुमित्रा पूनियां, उप प्रधान रामफल, बीडीओ नरेन्द्र सिंह पूनियां, सहायक विकास अधिकारी जयवीर सिंह ने ग्राम पंचायत की खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

शिविर के दौरान ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी लेते हुए पंजीकरण करवाया तथा चिकित्सा विभाग की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इसी क्रम में जिले की चूरू विकास अधिकारी के निर्देशन में पंचायत समिति की लालासर बणीरोतान व दूधवाखारा ग्राम पंचायत, सरदारशहर में नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा के निर्देशन में रंगाईसर व बायला ग्राम पंचायत तथा तारानगर में नोडल अधिकारी व विकास अधिकारी अमरजीत बाबल के निर्देशन में मिखाला व अलायला ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया।

 शुक्रवार को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि शुक्रवार को जिले की चूरू पंचायत समिति की सहजूसर व कड़वासर ग्राम पंचायत, राजगढ़ पंचायत समिति की बेवड़ व हमीरवास ग्राम पंचायत, सरदारशहर पंचायत समिति की हरियासर घड़सोतान व भोजरासर ग्राम पंचायत, सुजानगढ़ पंचायत समिति की राजियासर मीठा व मालासी ग्राम पंचायत, तारानगर की आनंदसिंहपुरा व खरतवासिया ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.