Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण अनिवार्य – जे.पी. गौड़

18 जुलाई || रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान , राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं ग्राम विकास समिति- मालुपुरा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता संतुलन हेतु ग्राम- मालुपुरा में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे.पी. गौड़, जिला वन अधिकारी राजेंद्र हुड्डा, क्षेत्रीय वन अधिकारी ओमप्रकाश पायल, खंड विकास अधिकारी रणसिंह एवं संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल द्वारा पौधरोपण कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम मालुपुरा में अतिथियों , ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों द्वारा मिलकर कुल 1000 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया । इसके साथ ही संस्थान द्वारा विगत 6 माह में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं संस्थान द्वारा ग्राम मालुपुरा में किए गए विकास कार्यों का अवलोकन भी अधिकारियों द्वारा किया गया। संस्थान के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष भी संस्थान द्वारा बागवानी एवं वानिकी से संबंधित कुल 60,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है।
जिला वन अधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को बारिश के पानी का इष्टतम प्रयोग करने व पौधों के उपयुक्त बड़वार हेतु उनमें थाला बनाकर पानी रोकने की विशेष विधि के बारे में बताया गया ।
इस कार्यक्रम में सरपंच उम्मेद सिंह बराला, संस्थान के जल एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट, संस्थान के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अजय बलवदा, नरेश आलडिया, अनिल सैनी, स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.