Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जेके लॉन अस्पताल के वार्ड में आग लगने की घटना, मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

जयपुर, 18 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत ने जेके लॉन अस्पताल के ऑन्कोलॉजी डे-केयर वार्ड में सोमवार देर रात को हुई आग लगने की घटना की 48 घटें में जांच पूरी करने के निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने मंगलवार को अस्पताल में वार्ड का निरीक्षण किया और वहां से सकुशल शिफ्ट किये गये मरीजों एवं उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी अटेंडेंट महिला ने बताया कि वार्ड में धुंआ आने के 6 से 7 मिनट के भीतर नर्सिंगकर्मियों एवं चिकित्सकों की टीम ने सभी मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि यह घटना कैसे हुयी इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है जो 48 घंटे में जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जिस कम्पनी ने यह वार्ड बनाया है उनके प्रतिनिधियों को भी दिशा-निर्देश दिए गये हैं कि वे पूरे सिस्टम की पुनः जांच कर इसे रिस्टोर करें। इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की किसी घटना की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों की इलेक्ट्रिक एवं फायर यूनिटों के तकनीकी ऑडिट के निर्देश दिए। जांच कमेटी में डॉ. जगदीश सिंह, वरिष्ठ आचार्य शिशु औषध, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. मनीष शर्मा, अधीक्षण अभियंता चिकित्सा शिक्षा नीरज जैन, अधिशाषी अभियंता विद्युत पीडब्ल्यूडी मुकेश सिंघल, अधिशाषी अभियंता विद्युत, राजमेस जितेन्द्र मोहन तथा अधिशाषी अभियंता सिविल एएन रावत शामिल है।
प्रमुख शासन सचिव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सोमवार रात को लगभग 10.30 बजे जैसे ही ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ ने वार्ड में धुंआ देखा, उन्होंने वहां मौजूद 22 बच्चों को 6 से 7 मिनट के भीतर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद एतिहात के तौर पर पास वाले वार्ड के 25 बच्चों को भी दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है और उन्हें अलग वार्डों में शिफ्ट कर उनका निर्धारित उपचार किया जा रहा है। उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाते हुए तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के कार्य की सराहना की।
 इस दौरान कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री शिवप्रसाद नकाते, प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. राजीव बगरहट्टा, जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.