Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय का नामकरण पुनः शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर करने का कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं – उच्च शिक्षा राज्यमंत्री
जयपुर, 18 जुलाई। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर का नाम परिवर्तित कर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस विश्वविद्यालय का नामकरण पुनः शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर करने का अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री प्रश्नकाल में विधायक गिरधारी लाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि यह सही है कि शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर (नाम परिवर्तन) अधिनियम, 2014 (2014 का अधिनियम संख्या 10) द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर का नाम परिवर्तित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह अधिनियम 4 जुलाई 2014 को अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा कि विद्वान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की बौद्धिक उपलब्धियों को देखते हुए और उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए राज्य सरकार ने शेखावाटी विश्वविद्यालय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के रूप में परिवर्तित किया गया था।