Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 18 जुलाई। कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सुमेरपुर कृषि उपज मंडी समिति के पास बजट की उपलब्धता के आधार पर ही मंडी से जुड़ी आहोर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में सड़कों की मरम्मत के कार्य स्वीकृत किए जा सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजट की उपलब्धता के अभाव में फिलहाल यह कार्य स्वीकृत नहीं किए जा सकेे हैं।
कृषि विपणन राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक छगनसिंह के पूछे गए मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र आहोर की 12 ग्राम पंचायतों के 34 गांव कृषि उपज मण्डी समिति सुमेरपुर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर, 2014 के एक विभागीय आदेश के अनुसार सम्पर्क सड़कों की मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य अनुमत नहीं हैं। उन्होंने बताया कि आहोर विधानसभा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाले गांवों के कृषकों को कृषि विपणन बोर्ड एवं कृषि विपणन निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।