Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 14 दिसंबर। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 व 13 दिसंबर को सवाईमाधोपुर के पीपलवाड़ा ओर सूरवाल में राजस्थान के दलित और महिला जनसंगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान ने हथाई, सीवरेज़ सफाई के दौरान होने वाली मौतें और राजस्थान हाईकोर्ट में लगी मनु की मूर्ति सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से रखा।
12 दिसंबर को सवाईमाधोपुर के पीपलवाड़ा गांव में राहुल गांधी ने महिलाओं के साथ संवाद किया। इस संवाद में राजस्थान में महिलाओं के अधिकारों पर काम करने वाली 8 संस्थाओं की सहभागिता थी जिसमें सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को राहुल गांधी से संवाद करने का समय दिया गया। भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान की ओर से अजमेर जिले के श्रीनगर ब्लॉक से आईं सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता रावत के साथ तीन और सदस्यों की भागीदारी रहीं। सुनीता रावत ने हथाई और राजस्थान हाईकोर्ट में लगी मनु की मूर्ति का मुद्दा रखा। राहुल गांधी ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुना। उन्होंने इन दोनों ही मुद्दों को लेकर कई सवाल किए। इन सवालों के समाधान को लेकर खुली चर्चा की।
राहुल गांधी ने 13 दिसंबर को सवाईमाधोपुर के सूरवाल में दलित प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस संवाद में भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता राम तरुण ने दलित समूह के सफाईकर्मी समुदाय के संवैधानिक हक, सीवरेज में मौत, गरिमापूर्ण रोजगार, सफाई कर्मियों के लिए तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा में जाने के लिए जिला स्तर पर हॉस्टल, सामाजिक अन्याय में मनुस्मृति की भूमिका और हाईकोर्ट में लगी मनु मूर्ति पर सुझाव और मांग रखी। इन सभी मांगों को लेकर भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान की ओर से राहुल गांधी और राजस्थान सरकार को ज्ञापन भी दिया गया।
इन दोनों संवाद कार्यक्रम के पैनलिस्ट में राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सामाजिक न्याय कैबिनेट मंत्री टीका राम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, राज्य प्रभारी सुखविंदर सिंह मौजूद थे। संवाद सभाओं का संचालन पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आए दिन दलित समाज के साथ छुआछूत और जाति/धर्म/लिंग के नाम पर भेदभाव की घटनाएं सामने आती हैं। राजस्थान प्रदेश भेदभाव-छुआछूत मुक्त हों इसके लिए राजस्थान के मानवाधिकार, दलित मुद्दों पर कार्यरत समूह, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने मिलकर 1 सितंबर को भेदभाव-छुआछूत राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी। अभियान की ओर से दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और भेदभाव से जुड़े मुद्दों पर प्रदेश सरकार के साथ लगाकार संवाद किया जा रहा है। इसी संवाद की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत जोड़ो यात्रा में अभियान के सदस्यों ने शामिल हो इन सभी मुद्दों पर बात की ।