Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर वर्ष भर चलेगा अभियान:डॉ.जितेन्द्र सोनी

तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान को लेकर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित

जयपुर। प्रदेश भर में तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर 100 दिवसीय चलायें गऐं अभियान के बाद मंगलवार को होटल आंगन में स्वास्थ्य विभाग,द यूनियन व एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रत्येक जिले से स्वास्थ्य विभाग के तंबाकू निंयत्रण कार्यक्रम के तहत कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मिशन निदेश डॉ.जितेन्द्र सोनी ने प्रत्येक जिले से आऐं प्रतिभागियों से उनके द्वारा तंबाकू नियंत्रण के तहत किऐ गऐं कार्यो का रिव्यू किया। डॉ.सोनी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां कि हम 100 दिन के अभियान के साथ तंबाकू नियंत्रण के कार्य समाप्त नही हो जाते है इसको निरंतर करने की आवश्यकता है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए 365 दिन का अभियान व कार्य योजना तैयार कर तंबाकू नियंत्रण को राज्य में सुदृढ करने के लिए सबकों इसी जज्बे के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहां कि राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जल्द ही यह कार्ययोजना तैयार कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ.वी.के माथुर ने समस्त जिला तंबाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ द्वारा 100 दिवसीय अभियान के दौरान किए गऐं उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए प्रतिभागियों से निरंतर इसी जोश के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर कटेवा ने तंबाकू नियंत्रण का इतिहास प्रतिभागियों को बताते हुए कहां कि 1985 में तंबाकू के खिलाफ छेड़ी गई जंग का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है और राज्य के हर जिले में तंबाकू के खिलाफ कार्यवाही हर्ष देती है।

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ.एस.एन धौलपुरिया ने कहां कि कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर तम्बाकू छोड़ने के लिए काउंसलिंग सेवाओं को मजबूत बनाने और इसकी पहुच बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर ओरल हेल्थ, एनसीडी के कार्यक्रम और एचआईवी के कार्यक्रम के साथ जुड़कर कार्य करने की आवश्यकता। कार्यशाला के दौरान तम्बाकू नियंत्रण सलाहकार नरेंद्र सिंह ने 100 दिवसीय कार्यक्रम की उपलबधिया पेश करते हुए जिलों द्वारा किए गए  गए कार्य के आँकड़े पेश किए। एसआरकेपीएस की प्रतिनिधि ज्योति चौधरी ने तम्बाकू विक्रेताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रस्तुति देते हुए जिला स्तर पर ये कार्यशाला आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार की। राज्य में सिसैशन सर्विसेज़ और टीसीसी की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलों से आए काउंसलर  का आमुखीकारण डॉ.राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। तंबाकू मुक्त राजस्थान को लेकर प्रदेश भर में 100 दिवसीय कार्यक्रम को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने पर राजस्थान टोबैको फ्री अलायन्स के पदाधिकारियों द्वारा मिशन निदेशक डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी व उनकी टीम का सम्मान किया गया। कार्यशाला के अंत में एसआरकेपीएस सचिव राजन चौधरी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर राजस्थान टोबैको फ्री अलायन्स के डॉ.रमेश गांधी, डॉ.ओपी कुलहरी,एनटीसीपी स्टेट कंस्टलटेंट नरेन्द्र सिंह, खुशी बेबी टीम,एसआरकेपीएस टीम सदस्यों सहित जिलों से आऐं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.