Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
होम वोटिंग गुरुवार से, मतदान दलों एवं सामान्य माइक्रोऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन
मतदान केन्द्रों एवं मतदान दलों की व्यवस्थाओं को लेकर की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए किया आश्वस्त
चूरू, (15 नवंबर 2023)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों एवं सामान्य माइक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजशन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनावों के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ अश्विनी यादव आईएएस, अनिता यादव आईएएस, एस कृष्ण चैतन्य आईएएस भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक अश्विनी यादव ने सी-विजिल एप्प पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण तथा मतदान के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर रोशनी, बिजली व जलापूर्ति सहित बिन्दुओं पर चर्चा की और कहा कि समस्त निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जानी है। सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव ने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित बिन्दुओं पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली। सामान्य पर्यवेक्षक एस कृष्ण चैतन्य ने मतदान दलों की व्यवस्थाओं, उनको दी जाने वाली सुविधाओं, यातायात एवं प्रशिक्षण के बारे में समीक्षा की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं, रोशनी, बिजली एवं मतदान दलों की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा होम वोटिंग के लिए यह रेण्डमाईजेशन किया गया है। जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 (11 एक्टिव व 3 रिजर्व) मतदान दल, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 (12 एक्टिव व 3 रिजर्व) मतदान दल, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 (15 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल, चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 (15 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 (13 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 16 (14 एक्टिव व 2 रिजर्व) मतदान दल सहित कुल 94 मतदान दल प्रथम एवं 94 मतदान दल द्वितीय तथा 94 माइक्रोऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया है। इस दौरान डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने रेंडमाइजेशन के बारे में समुचित जानकारी दी।
रेंडमाइजेशन के दौरान सीईओ पीआर मीणा, रविंद्र बुडानिया, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ अतिरिक्त नोडल अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, लाइजनिंग अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, एपीआरओ मनीष कुमार, सुनिल बुडानिया, गुरप्रीत लबाना, महेंद्र शर्मा, बुद्धरमल जांगिड़, मनोज वर्मा, हनीफ खान आदि मौजूद रहे।