Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीबीएसई वेस्ट जोन फुटबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप का भव्य शुभारम्भ
भोपाल ने सूरत को 8-0 के बड़े अंतर से किया पराजित
झुंझुनूं एकेडमी में सीबीएसई की वेस्ट जोन फुटबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप का भव्य शुभारम्भ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जेजेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. देविन्द्र सिंह ढूल एवं अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय झुंझुनूं के प्राचार्य ओ.आर.चौधरी, जवाहर नवोदय विद्यालय काजड़ा के प्राचार्य संजय यादव, जेजेटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कस्वा एवं जेजेटी यूनिवर्सिटी के एचओडी जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन एवं जेजेटी रेडियो स्टेशन डायरेक्टर अरुण पांडे उपस्थित थे। जिनका विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भंेट कर स्वागत किया गया। इसी अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों के साथ झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, चैंपियनशिप संयोजक एवं स्कूल निदेशक आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि ने सामूहिक रूप से दीपदान कर सीबीएसई ध्वज को फहराया तथा स्कूल कप्तान ने सभी टीमों को खेल भावना एवं नियमांे का पालन करने की शपथ दिलाई।
इसके बाद सभी जोन के खिलाड़ियों द्वारा लाइव म्यूजिक बैंड की जोशीली धुनों पर शानदार परेड कर सीबीएसई ध्वज व अतिथियों को सलामी दी गई तथा रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़े गए जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा राज्य भर से आए हुए खिलाड़ियों को राजस्थानी कला से अवगत करवाने हेतु ‘धरती धोरां री’ , ‘म्हारी चिरमी’ गीतों की धुन पर छात्राओं ने शानदार पारम्परिक नृत्य कर राजस्थानी संस्कृति की छटाएँ बिखेरीं।
मुख्य अतिथि जेजेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. देविन्द्र सिंह ढूल ने अपने उदबोधन में चैंपियनशिप के शानदार आयोजन की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज आप सभी खिलाड़ियों के पास समय है तथा समय की कीमत होती है। समय के अनुसार अपने आप को ढालें क्योंकि कल आपके पास समय भी होगा पर इसकी कीमत नहीं होगी। जीवन में कामयाब होने के लिए आप आपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों का सम्मान करें। सफलता आपकी धरोहर है, माता-पिता व गुरु को सफलता के दौर में कभी नहीं भूलें। हर खिलाड़ी जीत के लिए खेलता है यदि पराजित होना भी पड़े तो आप खेल भावना न छोड़ें क्योंकि खेल भावना आपको हार से निकालकर जीत के द्वार तक पहुंचाती है। हर खिलाड़ी का सपना तिरंगे तक पहुंचना होता है इसीलिए खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें। हर समय खुद को फिट रखें। अंत में उन्होंने शानदार आयोजन के लिए डॉ. मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ सभी मैच खेलने का आह्वान किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में कोई जीतता है तो कोई हारता है लेकिन खेल भावना का सर्वोपरि होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की इस भूमि पर आज आप सभी को एकत्रित होने का अवसर मिला है हम यही चाहते हैं कि आप यहाँ से अच्छी यादंे लेकर जाएं साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए टीम प्रभारियों से राजस्थान में पर्यटन के लिए विख्यात शेखावाटी क्षेत्र को भ्रमण करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर चैंपियनशिप संयोजक एवं स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार झुंझुनूं में गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन आज होने जा रहा है जो जिले के लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है। इन चार दिनों में आपको बेटियों के जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिला दिखने में ही छोटा लगता है परन्तु यहाँ की खेल प्रतिभाओं ने देश विदेश के हर क्षेत्र में अपने हुनर का परचम लहराया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है सभी टीमें शानदार प्रदर्शन करेंगी। खेल में हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं।
चैंपियनशिप के पहले दिन के मुकाबलों में सेंट थॉमस स्कूल भोपाल ने भारतीय विद्या भवन जीआईपीसीएल एकेडमी सूरत को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित किया वहीं दूसरे मुकाबले में बिरला बालिका स्कूल ने पोद्दार स्कूल नवलगढ़ को 5-0 के अंतर से हराया वहीं दूसरी ओर आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर ने डीवाइन इन्टरनेशनल स्कूल अहमदबाद को 4-0 से तथा वात्सल्य इनटरनेशनल स्कूल वाहेरा आणद गुजरात ने महात्मा गांधी श्रीमाधोपुर सीकर को 7-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।
आकाश मोदी
चैंपियनशिप संयोजक