Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मोहिनी देवी मांगीलाल गाडिय़ा ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से एबीएन स्कूल में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

झुंझुनूं, (19 अक्टूबर 2023)। झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उच्च मा. विद्यालय में मोहिनी देवी मांगीलाल गाडिय़ा ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता शुक्रवार प्रात:10 बजे आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में बतौर अतिथि झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्टी एवं राजपूताना शिक्षा मंडल मुंबई के अध्यक्ष विनोद एम गाडिया, राजपूताना शिक्षा मंडल मुंबई के ट्रस्टी सीए दीनबन्धु जालान एवं सीए पवन रुंगटा, झुंझुनू प्रगति संघ कोलकाता से रतनलाल गाड़िया, वीणा जालान, मंजू गाड़िया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

इससे पूर्व स्कूल में स्थापित नए जनरेटर का अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

अतिथियों एवं निर्णायको का स्वागत स्कूल प्रबन्ध समिति की और से मार्ल्यापण के साथ किया गया। प्रबन्ध समिति के सचिव परमेश्वर हलवाई ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधानाचार्या अनिता मंहमिया के कुशल निर्देशन में सौरभ शर्मा द्वारा किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्या अनीता मंहमिया ने प्रतियोगिता की नियमावली बताई। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय -Is modern life style taking over our cultural life? रखा गया था जिसके पक्ष एवं विपक्ष में जिले की 25 स्कूलों के प्रतिभागियो ने अपनी ओजस्वी शैली में अपने अपने तर्क रखकर श्रोताओं को इस ज्वलंत मुद्दे पर क्षकक्षोर कर रख दिया इस पर निर्णायक योगेंद्र भारद्वाज, नरेंद्र चाहर एवं अविनाश राठी ने अपने विवेक से निर्णय करते हुए परिणाम रखे जिसकी घोषणा की गयी।

प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर देहली पब्लिक स्कूल की मानसी को नगद पुरस्कार 7100 सौ रुपये, द्वितीय स्थान पर आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खुशी सोनी को नगद पुरस्कार 5100 रुपये, तृतीय स्थान पर ज्योति विद्या पीठ की पुर्वी जांगिड़ को नगद पुरस्कार 3100 रुपये, सांत्वना पुरस्कार में आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भूमिका जांगिड़ एवं झुंझुनू एकेडमी की साक्षी व्यास को नगद पुरस्कार 1100 -1100 रुपये एवं सभी को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियो को भी उपहार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अतिथियो ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों एवं संस्था की सराहना की।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव परमेश्वर हलवाई, एबीएन स्कूल अल्युमनी के अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, स्कूल निदेशिका डॉ.अंशु लीला, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मंहमिया, स्कूल स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.