Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (19 अक्टूबर 2023)। एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने आज प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी एवं प्रभारी गुरजोत संधू के निर्देश पर जिला कमेटी की घोषणा की । काफी लंबे समय के बाद NSUI की जिला कमेटी की घोषणा हुई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने बताया कि कमेटी में संगठन को समर्पित एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है जिनमे जिला उपाध्यक्ष चारू शर्मा बख्तावर खान सरवन मीणा प्रवीण सुंडा अमित गॉड जितेंद्र स्वामी अब्दुल जेद अक्षय जाट पंकज डांगी महासचिव के पद पर राजीव गोदारा सलीम खानज्दा अमित खीचड़ अब्दुल कलाम समंदर पहाड़ी ला अल्ताफ भाटी विवेक खीचड़ भूपेंद्र गुर्जर आकाश नरनोलिया सचिन महेरिया इमरान खान पंकज देग अभिषेक मिश्रा फैसल खोखर नवीन जांगिड़ आशीष बुगालिया विजेंद्र गर्व खालिक नागौरी प्रदीप डांगी एवं सचिव के पद पर अमनदीप महला सचिन मंडाड साहिल पुनीत मिल परवेज आलम विक्रम राव अंकित जाट सोमवीर दहिया मुबारक अली सरजीत राव बादल लूट्टा पंकज महला निक्कू भालोटिया आर्यन किरोड़ीवाल सोनू यश पंचलंगिया अनवर खान शकील सिक्का अशफाक धोबी फतेह सिंह कोठारी अनुज नेहरा सौरभ खयालिया को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई। राहुल जाखड़ ने बताया कि यह सभी झुंझुनू जिले में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे जल्द ही इनको प्रभार क्षेत्र आवंटित किए जाएंगे प्रत्येक बूथ स्तर तक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे संभाग प्रभारी आफताब गोरान एवं जिला प्रभारी अंकित के निर्देश पर लिस्ट जारी हुई।