Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(19 अक्टूबर 2023)। गोपाल गौशाला झुंझुनू में मुम्बई प्रवासी रमाकांत जी टिबडेवाला परिवार के सदस्यों द्वारा 19 अक्टूबर को 15 तुलादान, 1 गौदान, 2 गाय रसोई ब्रह्मपुरी गौवंश को अर्पित कर गौसेवा की गयी। विदित है कि रमाकांत जी टिबडेवाला द्वारा पिछले वर्ष से लगातार प्रति दिवस तीन वर्षों के लिए गौवंश को मीठा दलिया सवामण भोग अर्पित कर गौसेवा की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने आज एक लाख इक्यावन हजार रूपये गौशाला को भेंट किये।
गोपाल गौशाला झुन्झनू में गौ सेवा के लिए पधारे सुषमा- रमाकांत टिबडेवाला, उर्मिला-राधेश्याम टिबडेवाला,कमला- राजकुमार टिबडेवाला, प्रेमलता- बालकिशन टिबडेवाला, शिखा- विपिन गुप्ता, गीता- डॉक्टर रमेश गुप्ता, डॉक्टर नयन कौर- डॉक्टर जसवंत पाटिल, हंसा- सुरेश मोदी, आशा- सुनील खेमका एवं मीना- अनिल अग्रवाल का गौशाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम लाल राणासरिया, श्याम सुंदर टीब़डा, आनंद टीब़डा एवं विपिन राणासरिया ने स्वागत अभिनंदन किया।