Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चम्बल-गंगापुर-नादौती पेयजल परियोजना में देरी के कारण बढ़ी पेयजल मांग पूरा करने के लिए बनाई संवर्द्धित योजना – जलदाय मंत्री
जयपुर, 30 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि चम्बल-गंगापुर-नादौती पेयजल परियोजना में विलम्ब के कारण पानी की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने तथा इससे अब तक वंचित रहे क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने संवर्द्धित योजना बनाई है। इस संवर्द्धित योजना के मिनट्स जारी किए जाने तथा इसे लेकर केन्द्र सरकार की क्वेरीज को पूरा करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परियोजना में पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने तथा कंपनी द्वारा किए गए विलम्ब के कारण चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना में देरी अवश्य हुई है। जिसके लिए कंपनी पर नियमानुसार पेनल्टी भी लगाई गई है।
डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में अवगत कराया कि अस्थाई व्यवस्था के तहत 15 करोड़ के काम की मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भिजवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए फिलहाल अस्थाई व्यवस्था के तहत काम किया जा रहा है।
इससे पहले विधायक रामकेश मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जलदाय मंत्री ने बताया कि सवाई माधोपुर एवं करौली जिले की पेयजल समस्या के दीर्घकालीन समाधान के लिए चम्बल नदी के सतही जल स्रोत (मंडरायल) से चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना के प्रथम चरण की 478.91 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। इस स्वीकृत परियोजना के प्रथम पैकेज के अन्तर्गत मुख्य ट्रांसमिशन मेन पाइप लाइन एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं सहित समग्र कार्य के कार्यादेश 23 सितम्बर 2005 को 269.29 करोड़ के जारी किए गए। इस पैकेज का लगभग 74 प्रतिशत कार्य अब तक पूर्ण किया गया है तथा कार्य दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करना प्रस्तावित है।
डॉं. जोशी ने बताया कि 19 सितम्बर 2013 को इस परियोजना की 567 करोड़ रूपए की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति में मुख्य ट्रांसमिशन लाइन के साथ-साथ सवाई माधोपुर शहर तथा सवाई माधोपुर एवं करौली जिले के 109 गांवों (तहसील नादौती, करौली एवं गंगापुर सिटी के क्रमशः 63 ग्राम, 15 ग्राम एवं 31 ग्राम) को पैकेज द्वितीय के अन्तर्गत कलस्टर पेयजल वितरण प्रणाली तंत्र से लाभान्वित करने के लिए 23 सितम्बर 2013 को 234.90 करोड का कार्यादेश जारी किया गया। इस पैकेज का करीब 90 प्रतिशत कार्य अब तक पूर्ण किया जाकर तहसील नादौती, करौली एवं गंगापुर सिटी के कुल 80 ग्रामों को पेयजल आपूर्ति से जोड़ा जा चुका है। इस पैकेज का कार्य जून 2023 तक पूरा कर शेष 29 गांवों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित करना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि गंगापुर एवं करौली शहर तथा द्वितीय पैकेज में सम्मिलित सवाई माधोपुर एवं करौली जिले के 109 गांवों को अस्थाई पंपिंग व्यवस्था के तहत 16 एमएलडी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 269 लाख रूपए की स्वीकृत योजना का 270.95 लाख का कार्यादेश 12 मार्च 2018 को जारी किया गया। इस योजना का कार्य 21 जून 2018 को पूर्ण कर गंगापुर सिटी एवं करौली कस्बों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
जलदाय मंत्री ने इस परियोजना में सम्मिलित तथा पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित ग्रामों की सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि अस्थाई पंपिंग व्यवस्था के तहत माह अगस्त 2018 में पूर्ण की गई योजना में से गंगापुर सिटी को 3 मिलियन लीटर प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है। साथ ही आधारभूत संरचना कार्यों के उक्त पैकेज प्रथम के अन्तर्गत इंटेक वैल, एप्रोच ब्रिज एवं फिल्टर प्लांट के कार्यों को माह दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण करना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने के उपरान्त गंगापुर कस्बे को निर्धारित मानक मात्रा के अनुरूप पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी। परियोजना के प्रथम पैकेज के पूर्ण क्रियान्वयन में अधिक समय लगने के कारण गंगापुर सिटी एवं करौली कस्बों तथा पैकेज द्वितीय में सम्मिलित 109 गांवों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इंटेक वैल से अतिरिक्त 60 मिलियन लीटर प्रतिदिन जल उत्पादन बढ़ाने के लिए 15.46 करोड़ के बनाये गये प्रस्तावों का प्रशासनिक अनुमोदन किया जाकर वित्तीय अनुमोदन के लिए प्रकरण वर्तमान में वित्त विभाग में विचाराधीन है।