Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 30 जनवरी। जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में रिलाइनिंग एवं पिलाई का काम शानदार ढंग से किया है। उन्होंने कहा कि कोलायत लिफ्ट के लिए वर्ष 2022-23 के बजट के अनुसार 123.15 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी कर दी गई है और आगामी सप्ताह से इस पर काम प्रारंभ हो जाएगा।
मालवीय प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार सात बारीय पानी देना था और अब तक 5 बारीय पानी पहुंचा दिया गया है।
इससे पहले विधायक पब्बाराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि यह सही नहीं है कि कोलायत लिफ्ट की नगरासर एवं खिदरत माईनर का पानी अंतिम छोर (टेल) तक समुचित मात्रा में नहीं पहुंच रहा है।