Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

3 सितम्बर को होगा ब्राह्मण महासंगम

महासंगम को सफल बनाने के लिये वेद स्वाध्याय पीठ के बच्चों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

जयपुर, (07 अगस्त 2023)। आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने के लिये शिवाजी चौक ब्रह्मपुरी में वेद स्वाध्याय पीठ के बच्चों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किये गये और हनुमान जी के जयकारे लगाये।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस ब्राह्मण महासंगम के लिए पुरे प्रदेश का दौर कर लिया है और अब महिला प्रकोष्ठ भी पुरे प्रदेश का दौरा कर रही है। 3 सितंबर को आने वाले महासंगम के प्रति समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और 200 विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जायेगें उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा। इस संदर्भ में पूरे प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बढे सम्मेलन गांव, ढाणी स्तर पर करके एक विशेष कार्य योजना बनाकर लोगो जयपुर महासंगम में आमंत्रित कर रहे है।
इस महासंगम का मुख्य उद्देश्य 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें।
सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पहली बार पुरे प्रदेश से महिलाओं को इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। महासभा की महिला पदाधिकारियों ने एक सामूहिक निर्णय लिया है कि प्रत्येक घर से महिलायें निकले और अपनी भागीदारी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। इसके लिये सभी महिलाएं एक ही रंग की साडी में आयेगी। ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 11 हजार महिलाएं तारकेश्वर के मंदिर से कलश यात्रा लेकर आयेगीं।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, स्थानीय पार्षद मानक शर्मा, पूर्व पार्षद स्नेहलता शर्मा, वेद स्वाध्याय पीठ के अध्यक्ष आचार्य योगेश पारीक, संरक्षक पं. महेश कुमार शर्मा, हरि जेठी बगीची के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा, ब्रह्मपुरी बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पं. जितेन्द्र शर्मा, समाजसेवी पं. राजेश शर्मा, पं. कपिल जोशी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.