Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (07 अगस्त 2023)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार झुंझुनू वृत में प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को प्रत्येक उपखण्ड के सहायक अभियंताओं द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से बिजली चौपाल का आयोजन किया जाता है। अविविनिलि के अधीक्षण अभियंता आर.पी.एस. ढाका ने बताया कि अगस्त माह की बिजली चौपाल 8 अगस्त को झुंझुनू वृत के 22 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। ढाका ने बताया कि ग्राम पंचायत भोजासर, टाई, सुलताना, चनाना, डूलानिया, नरहड़, घोड़ीवारा खुर्द, बबाई, उदावास, बुड़ाना, बिरोल, भैसावता खुर्द, इन्द्रपुरा, टोड़ी, चंवरा, बड़ागांव, जसरापुर, पचेरी, मलसीसर, कुमावास, चेलासी, काजड़ा में बिजली चौपाल आयोजित होगी। इस दौरान सुरक्षा के बारे में उपभोक्ता जागरूकता, कृषि के लिए विद्युत आपूर्ति का समय, उपभोक्ता शिकायत निवारण, बिलिंग, डीएसएस (मांग आपूर्ति प्रबंधन) के उपाय, नई योजनाओं के बारे में बताया जायेगा तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा।