Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 2 फरवरी।जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि बत्तीसा नाला सिंचाई परियोजना का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। इस परियोजना में जून माह से पहले पानी रोक लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी तीन माह में परियोजना का करीब 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा इस संबन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री संयम लोढा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि बतीसा नाला सिंचाई परियोजना का कार्यादेश 6 अक्टूबर, 2018 को जारी किया गया। इस परियोजना के अन्तर्गत बांध निर्माण का कार्य वर्तमान में पूर्ण नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि बांध के निर्माण स्थल पर 14 ब्लॉक में से 5 ब्लॉक में स्थित सड़क के वैकल्पिक मार्ग का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 18 नवम्बर, 2021 को पूर्ण किया गया, जिसके कारण इन 5 ब्लॉक में कार्य, वैकल्पिक मार्ग निर्माण के बाद ही प्रारम्भ हो सका। वर्ष 2020 एवं 2021 में कोविड-19 के कारण भी निर्माण कार्य में बाधा रही । वर्तमान में बांध का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 25 प्रतिशत कार्य किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि प्रेशर स्प्रिंकलर सिस्टम की निविदा मार्च, 2023 में आमंत्रित की जानी प्रस्तावित है।
मालवीय ने बताया कि जवाई बांध पुनर्भरण के तहत उदयपुर जिले में स्वीकृत दो बांधों की निविदा 25 जनवरी, 2023 को आंमत्रित कर ली गई है एवं निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अणगौर बांध के सुदृढ़ीकरण की डीपीआर आरडब्ल्यूएसएलआईपी स्टेज-॥ अन्तर्गत 13.47 करोड़ रुपये की तैयार कर जाईका को प्रेषित की गई है। जाईका द्वारा अनुमोदन के उपरांत कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ओडा बांध के सुदृढ़ीकरण हेतु 47.59 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग टेम्पलेट स्वीकृति हेतु केन्द्रीय जल आयोग, नई दिल्ली को प्रस्तुत की जा चुकी है। स्वीकृति उपरांत अग्रिम कारवाई की जानी प्रस्तावित है ।