Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर , (05 सितंबर 2024)। सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर, राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की संस्था, सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित स्वायत्त समिति की ओर से गुरुवार को पैक्स को बहुउद्देशीय बनाने के लिए आदर्श उपविधियों पर जहाज मावता ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के मावता स्टैंड गोदाम भवन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आरंभ शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन व सावित्री बाई फुले को पुष्प अर्पित कर सभी शिक्षको व गुरुजनो का आभार व्यक्त कर के किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी मेहताब सिंह ने बताया कि कार्यशाला में पैक्स के सशक्तिकरण हेतु उनका कंप्यूटरीकरण, अन्न भंडारण योजना, ई सेवकों की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सेवा केंद्र के रूप में पैक्स, नए किसान संगठन का गठन, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए पात्रता, ब्लक कंज्यूमर पेट्रोल पंप के लिए आउटलाइन बदलने की अनुमति, ग्रामीण स्तर पर जेनेरिक दवाइयों के लिए जन औषधि केंद्र के रूप में पैक्स, माइक्रो एटीएम, सदस्यों के लिए रुपे किसान क्रेडिट कार्ड, पानी समिति के रूप में पैक्स, पीएम कुसुम योजना, जैविक खेती, नगद लेनदेन में राहत, बहु राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन अधिनियम 2023), जैसे विषयों को सम्मिलित कर सदस्यों में जागरूकता हेतु टिप्स दिए गए । कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर समिति व्यवस्थापक प्रेमलता सैनी इफको सीकर के प्रतिनिधि कृष्ण जी, चोथमल जी, व समिति सदस्य रविन्द्र जी, उम्मेद सिंह, रूड़ाराम, रामनिवास, राजेंद्र, श्रीराम, श्योपाल आदि के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।