Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शिक्षक दिवस पर दिया समाज को जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चिड़ावा, (5 सितंबर 2024)। वर्षाजल संरक्षण एंव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी चिड़ावा की रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा नारनौद के मालीगांव में आज गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज शिक्षक दिवस के पर्व पर संस्थान के परियोजना प्रबंधक भपेन्द्र पालीवाल, जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट, विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश सिलायच और उपप्रधानाचार्य अमित कुमार के सानिध्य में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण, कृषि , नशामुक्ति, पर्यावरण सुधार, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण आदि ग्रामीण विकास की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में पालीवाल द्वारा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों व उपस्थित जनों को संस्थान के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । उन्होनें जीवन में पर्यावरण स्वच्छता और जल का महत्व बताते हुए कहा कि हमें इन दोनों को बचाने का संकल्प लेना होगा और सभी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा का संकल्प लेने को कहा। उन्होनें बताया कि संस्थान द्वारा बनाये गये वर्षाजल संग्रहण कुण्ड में अब बरसाती सीजन में वर्षा का अमृत जल संचय हो रहा है जिन्हें ग्रामीण पीने के काम में लेते है। इसके साथ ही कुण्ड भरने के बाद का अतिरिक्त पानी भूजल में संग्रह करने के लिए संस्थान द्वारा गांवों में पुनर्भरण कूप बनाये गए है। साथ ही सम्पूर्ण स्वच्छता को लेकर सभी को प्रेरित किया और कहा कि अपने घरों के आस-पास के रास्तों में साफ-सफाई अवश्य रूप से रखे और जितना अधिक हो सके कपड़े के थैले काम मेें लेवें ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक से मनुष्यों, जानवरों एंव कृषि में होने वाले नुकसानों से बचा जा सके।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के खेल मैदान में 200 छायादार एंव फलदार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में शुबेन्द्र भटट्, संजय शर्मा और विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक करतार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, के जल पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, वरिष्ठ अध्यापक सुभाष लाम्बा, कृष्णा सैनी, प्रवीण, सुमित्रा, सज्जन कुमार भाम्भू, सत्यवीर भाम्भू, प्रेम बीजारणिया आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.