Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (26 दिसंबर 2023)। ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ जिले के चार ब्लॉकों में जारी है। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह शिविर 26 जनवरी तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर को नवलगढ़ ब्लॉक के बुगाला एवं बायं, चिंड़ावा ब्लॉक के किठाना एवं किशोरपुरा, सूरजगढ़ ब्लॉक भावठडी एवं जाखोद तथा उदयपुरवाटी ब्लॉक के सीथल एवं बडागांव में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 28 दिसम्बर को नवलगढ़ ब्लॉक के ढाका की ढाणी एवं गोठडा, चिड़ावा ब्लॉक के सोलाना एवं गोवला, सूरजगढ़ ब्लॉक के फरट एवं पिलोद तथा उदयपुरवाटी ब्लॉक हांसलसर एवं नाटास में शिविर आयोजित होंगे।