Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (18 जनवरी 2024)। ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को कुल ….. पंचायतों में जाकर लोगाें को लााभान्वित करेेगी। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि 19 जनवरी को मंडावा ब्लॉक के शेखसर एवं भीमसर में, अलसीसर के मलसीसर एवं गोखरी में, सिंघाना के गाडाखेड़ा एवं शाहपुर तथा झुंझुनू ब्लॉक के जय पहाड़ी एवं पुरोहितो की ढाणी में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 20 जनवरी को मंडावा ब्लॉक के सिरियासर एवं हेतमसर में, अलसीसर के भूदा का बास एवं टमकोर में, सिंघाना के सांवलोद एवं पुहानिया तथा झुंझुनू ब्लॉक के कुलोद कलां एवं दोरासर में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 21 जनवरी को मंडावा ब्लॉक के भारू एवं सीगडा में, सिंघाना के खानपुर एवं थली में शिविर आयोजित होंगे।