Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
झुंझुनू, (21 जनवरी 2024)। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण झुंझुनूं में श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में रोहा डायकैम मुंबई के ट्रस्टी रमाकांत टीबड़ा के सौजन्य से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक संजय टीबड़ा के संयोजक्तत्व में 21 जनवरी प्रातः 8:00 बजे मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया भी गया है।
जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के श्याम सुंदर टीबड़ा ने बताया कि व्यवस्थाओं में सुभाष क्यामसरिया, शिवकुमार गोयल, किशोरी लाल टीबड़ा, दीपक टीबड़ा, सूर्यकांत टीबड़ा, उमेश शर्मा एवं मनीष शर्मा सहित अन्य भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।
डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया ने बताया कि मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम का कट आउट लगाया गया है जिसके पास खड़े होकर राम भक्त अपनी सेल्फी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक 108 यजमानों द्वारा मूल रामायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें आचार्य विशाल हरित के सानिध्य में वेद्य विद्यालय के बच्चे भी शामिल होंगे। इस अवसर को यादगार एवं चिरस्थाई बनाने हेतु ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रयासरत है साथ ही इस दिवस आदर्श बाल निकेतन स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन भी किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में एलईडी लगाकर अयोध्या में श्री राम लाल प्रतिष्ठा महोत्सव को लाइव दिखाया जाएगा।
इसी दिवस दोपहर में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रसाद का आयोजन भी किया गया है जिसमें सभी राम भक्त सादर आमंत्रित है।