Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

अग्रसेन जयंती महोत्सव पर 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम

प्रश्न मंच एवं मुख्य समारोह के पश्चात होगा अग्र प्रसाद का आयोजन

झुंझुनूं ,(16 सितम्बर 2024)। अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में अग्रसेन भवन झुंझुनूं में अग्रसेन जयंती महोत्सव-2024 का आयोजन विविध कार्यक्रम उत्साह के साथ 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर को होने जा रहा है। समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, मंत्री शिवचरण हलवाई एवं कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य संयोजक रघुनाथ पोद्दार के संयोजन में होने जा रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव-2024 में 3 अक्टूबर मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि अरुण कुमार अग्रवाल न्यायाधीश एम.ए.सि.टी. झुंझुनू, कार्यक्रम अध्यक्ष शरद चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अति विशिष्ट अतिथि राजकुमार खेतान मुंबई, विशिष्ट अतिथि गोपीचंद गाड़िया, पशुपति खेतान, श्रवण गोयनका एवं प्रदीप पाटोदिया होगें।

अग्र ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन: जयंती महोत्सव 2024 का शुभारम्भ 29 सितम्बर रविवार को प्रातः 9 बजे अग्रसेन भवन झुंझुनूं में अग्र ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ होगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता: अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी समसपुर रोड पर अंकित पोद्दार एवं रितेश सिंघानिया के संयोजन में प्रायोजक दिलीप हंसासरिया के सौजन्य से 29 सितंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से समाज के 21 वर्ष एवं इससे अधिक के युवाओं के लिए किया जाएगा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता: अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी समसपुर रोड पर आकाश मोदी एवं विकास तुलस्यान के संयोजन में प्रायोजक डॉ. दिलीप मोदी (झुंझुनू एकेडमी) के सौजन्य से 30 सितंबर सोमवार एवं 1 अक्टूबर मंगलवार को अपराह्न 4:00 बजे से समाज के जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के लिए किया जाएगा।

बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए प्रतियोगिता: 30 सितंबर सोमवार दोपहर 2 से 5 बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में गणगौर बनाना (ईसर, गौरा) का आयोजन सपना राणासरिया, संगीता गुप्ता के संयोजन में प्रायोजक केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार फर्म घनश्याम दास हनुमान बक्स के सौजन्य से, रूई की बत्ती बनाना (फूल बत्ती, तीन तार बत्ती, लम्बी बत्ती) प्रतियोगिता का आयोजन नीतू अग्रवाल, रेखा बिसाऊवाला के संयोजन में प्रायोजक धीरज कुमार राजेश कुमार बीसाऊवाला के सौजन्य से, फुल गैदरिंग गेम्स का आयोजन उषा केड़िया, सरिता सिंघानिया के संयोजन में प्रायोजक तारामणि सत्यनारायण हलवाई परिवार के सौजन्य से किया जाएगा।

बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए प्रतियोगिता: 1 अक्टूबर मंगलवार दोपहर 2 से 5 बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में साड़ी पैकिंग डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला ढंढारिया, ज्योति खेतान के संयोजन में रघुनाथ पोद्दार फर्म अंबिका क्रिएशन के सौजन्य से, नारियल एवं बेला पैकिंग (भात के लिए) प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सपना अग्रवाल, डॉ. ममता जालान के संयोजन में प्रायोजक कैलाश चंद्र सिंघानिया फर्म लादूराम मदनलाल छावनी बाजार झुंझुनू के सौजन्य से, फनी गेम्स का आयोजन संगीता गुप्ता, सीए श्रुति मोदी के संयोजन में प्रायोजक पुरुषोत्तम लाल राणासरिया परिवार के सौजन्य से किया जायेगा।

प्रश्न मंच: 2 अक्टूबर बुधवार को रात्रि 7 बजे से समाज के सभी वर्गों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन संयोजक गौरव तुलस्यान एवं अमन अग्रवाल के संयोजन में राजकुमार विनोद कुमार सिंघानिया फर्म श्री श्याम टैक्सटाइल के सौजन्य से किया जायेगा जिसका सुन्दर संचालन हरीश तुलस्यान द्वारा किया जावेगा।

अग्र प्रसाद: 2 अक्टूबर को प्रश्न मंच के पश्चात रात्रि में अग्र प्रसाद का आयोजन संयोजक अशोक तुलस्यान के संयोजन में प्रायोजक ममता नवीन केजडीवाल के सौजन्य से होगा।

महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा: 3 अक्टुबर रविवार प्रात: 10 बजे महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा का आयोजन मुख्य संयोजक आशीष तुलस्यान एवं सुप्रिया जालान के संयोजन में प्रायोजक चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार फर्म अभिनंदन के सौजन्य से किया जावेगा। जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक रघुनाथ पोद्दार एवं पीआरओ डॉ. डीएन तुलस्यान ने संयुक्त जानकारी में बताया कि महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा श्री झाबरमल जी कि टीबड़ेवाला हवेली गांधी चौक से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी। शोभायात्रा का आयोजन बैण्ड बाजा एवं रथ के साथ होगा जिसमें अग्रवाल समाज के न केवल युवा अपितु बडे-बुजुर्गो के साथ महिलाएं भी शामिल होगीं।

मुख्य समारोह: 3 अक्टूबर गुरुवार सायंकाल 6 बजे मुख्य समारोह का आयोजन संयोजक ग्रंथ जालान एवं हार्दिक जगनानी के संयोजन में प्रायोजक श्रवण जी गोयनका, गोयनका आईस फैक्ट्री के सौजन्य से किया जावेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: 3 अक्टूबर को समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संयोजक तन्मय तुलस्यान एवं हर्ष खेतान के संयोजन में प्रायोजक पशुपति खेतान परिवार (फूड मार्ट) के सौजन्य से किया जावेगा।

मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह: 3 अक्टूबर गुरुवार को समारोह में मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह संयोजक सीए सौरभ रिंगसिया एवं वैभव मोदी के संयोजन में गिन्नी देवी राधावल्लभ जी खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझनूं के सौजन्य से किया जाएगा जिसमें अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में अग्रवाल समाज के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जिनके 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हो, कॉलेज स्तर पर 75 प्रतिशत से अधिक अंक हो तथा समाज की प्रतिभाएं जो कि सीए, सीएस, डॉक्टर, इंजीनियर एवं एमबीए इत्यादि डिग्री से बने हो को सम्मानित किया जावेगा।

वरिष्ठ जन सम्मान: मुख्य समारोह में अग्रवाल समाज के 80 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का सम्मान संयोजक राजकुमार तुलस्यान के संयोजन में किया जाएगा।

अग्र प्रसाद: 3 अक्टूबर को मुख्य समारोह के पश्चात रात्रि में अग्र प्रसाद का आयोजन संयोजक अशोक तुलस्यान के संयोजन में प्रायोजक गोपीचंद जी गाड़िया परिवार के सौजन्य से होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.