Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में खेतान ट्रस्ट की ओर से बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस हॉस्पिटल एवं गणेश मंदिर एरिया में गमला सहित तुलसी पौधे वितरण किये
झुंझुनूं 16 जुलाई। बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस हॉस्पिटल एवं गणेश मंदिर एरिया में रविवार को अपराह्न 1 बजे हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए गिन्नी देवी राधा वल्लभजी खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू के सौजन्य से श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा गमला सहित तुलसी पौधे वितरण किए गए।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, उपाध्यक्ष लायन डॉ. देवेन्द्र शेखावत, डॉक्टर एनएस नरूका, ओमप्रकाश जांगिड़, विनीता शर्मा, शकुंतला पुरोहित, कैलाश चंद टेलर, मुबारक अली पठान एवं रघुनाथ पोद्दार सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।