Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (8 दिसंबर 2024)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में राणी सती रोड स्थित तुलस्यान बंसल सेवा सदन परिसर पर सेवा सदन के ट्रस्टीज सीए दीनबंधु जालान मुंबई, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान मुंबई, एवं श्री मोहनलाल रमाकांत तुलस्वान जयपुर के सौजन्य से शहर की विभिन्न बस्तियों के चयनित परिवारों के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र सिंघानिया, विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल, लायंस क्लब इंटरनेशनल के स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास एवं अग्रवाल समाज के पूर्व मंत्री रघुनाथ पोद्दार के सानिध्य में रविवार दोपहर एक बजे किया गया।
कंबल वितरण शुभारंभ से पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से दुपट्टा ओढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद खंडेलिया ने कहा कि जरुरतमंद, गरीब व लाचार व्यक्ति के लिए कड़ाके की सर्दी में कंबल एक सेतु का कार्य करता है। कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बनकर उनकी मदद करने से बढक़र कोई परोपकार का कार्य नहीं है।
कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश चंद्र सिंघानिया ने कहा कि शीतलहर प्रारंभ होने वाला है, ठंढ भी बढ़ने वाली है ऐसे समय में गरीब व असहाय लोगों को कंबल देकर उनकी मदद करने में अलग ही अनुभूति मिलती है।
सभी अतिथियों ने दानदाता सेवा सदन के ट्रस्टीज एवं आयोजक संस्था की कंबल वितरण के इस नेक कार्य के लिए मुक्त कंठ से सराहना की।
कंबल वितरण कार्यक्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, चंद्र प्रकाश जालान, रामप्रताप कुमावत, विवेक एंव दीपक शर्मा सहित अन्यजन ने सेवा कार्य में सहयोग किया।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई एवं सीए पवन केडिया ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा हर वर्ष जगह-जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को विभिन्न उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से कंबल वितरण किया जा रहा है।