Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 19 जुलाई। विधानसभा में बुधवार को पूर्व विधायक मनोहर सिंह के निधन पर सभी सदस्यों ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी सदस्योंं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने सदन में पूर्व विधायक स्वर्गीय मनोहर सिंह का शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि सिंह का जन्म 14 नवम्बर, 1949 को नागौर जिले के लाडनूं में हुआ। उन्होंने भूपाल नोबल्स कॉलेज, उदयपुर से बी.ए की उपाधि प्राप्त की। वे नौवीं, बारहवीं तथा चौदहवीं राजस्थान विधानसभा में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित हुए। विधानसभा कार्यकाल के दौरान वे प्राक्कलन समिति ‘क‘ , नियम समिति, विशेषाधिकार समिति तथा वन, पर्यावरण तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभागों की संसदीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे।
स्वर्गीय सिंह सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रयासरत रहे तथा सामाजिक संगठनों से सम्बद्ध रहे। स्वर्गीय सिंह राजपूत छात्रावास एवं विश्रांति गृह, लाडनूं एवं जानकी वल्लभ मन्दिर ट्रस्ट, लाडनूं के अध्यक्ष भी रहे। मनोहर सिंह का 16 जुलाई, 2023 को निधन हो गया।