Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (26 जुलाई 2023)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 30 जुलाई को आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के संबंध में बुधवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिला कलक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षकों, पेपर कॉडिनेटर एवं ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने परीक्षा के दौरान पूर्ण सावधानियां बरतते हुए गाईड लाईन में अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सम्पूर्ण प्रोसेस आपको क्लियर रहे, किसी भी प्रकार का संशय नहीं रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि मास्टर टे्रनर के द्वारा सभी को परीक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण गाईड लाईन के संबंध में सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिले में पूर्ण पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न करवाई जाएगी।