Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में वृंदावन के कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला देखकर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

झुंझुनू,(24 अक्टूबर 2023)। हर वर्ष खेमी शक्ति मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी रमाकांत टीबड़ा ने एक जानकारी में बताया कि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रति दिवस खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में रोहा ग्रुप मुंबई के जेजेटी मेटा स्कूल प्राइवेट लिमिटेड (संस्कार केंद्र) के सौजन्य से वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन किया गया।

मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा एवं आनंद टीबड़ा ने बताया कि झुंझुनू में रासलीला का आयोजन काफी समय से नहीं हुआ था, बहुत से नगरवासियों की दिली इच्छा थी कि झुंझुनू में रासलीला का आयोजन हो इस पर ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन करवाने का निर्णय किया गया।

विदित है कि रासलीला में वृंदावन के कलाकारों को मंचन के लिए पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त है, इसीलिए ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन रासलीला कलाकारों की मंडली को झुंझुनू आमंत्रित किया गया जिससे कि नगर वासियों को श्रेष्ठ रासलीला देखने को मिल सके।

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को श्री कृष्ण जन्म लीला, 16 को श्री कृष्ण जन्म बधाई एवं पूतना वध लीला के सुंदर चित्रण के पश्चात आज 17 अक्टूबर को काली दह लीला, 18 को मीरा चरित्र, 19 को द्रोपती चीरहरण लीला का वर्णन रासलीला में होगा। 20 अक्टूबर को वीर अभिमन्यु लीला, 21 को माखन चोरी लीला, 22 को तुलसी शालिगराम विवाह लीला, अंतिम दिवस 23 अक्टूबर को कंस वध लीला, सुदामा चरित्र का जीवंत वर्णन दिखाया गया।

नौ दिवसीय रासलीला में शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, खेमी शक्ति मंदिर में पधारे प्रवासी जन सहित बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित हुए। रासलीला का मंचन इतना भव्य एवं सुंदर था की देखकर सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।

रासलीला के भव्य आयोजन में ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, चंडी प्रसाद टीबड़ा, विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरी लाल टीबड़ा, आत्माराम टीब़डा, संजय टीब़डा एवं दीपक टीब़डा सहित खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट, जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला एवं वेद्य विद्यालय खेमी शक्ति मंदिर से जुड़े सेवा भावी कार्यकर्ताओं का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.