Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(24 अक्टूबर 2023)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र मंडावा एवं नवलगढ़ क्षेत्र का दौरा किया । उन्होंने आगामी चुनावों की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए मंडावा विधानसभा क्षेत्र के हेतमसर, कमालसर, मुखवास, मेहरादासी, मंडावा शहर एवं नूआ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने उपस्थित बीएलओ से जानकारियां ली एवं मतदान बूथ पर सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के अपील की। कमालसर के बुथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की । उन्होंने ग्रामीणों को आदर्श आचार संहिता की पालन करने तथा किसी भी प्रकार के उल्लंघन होने पर उसकी शिकायत सी विजिल ऐप से करने के अपील की । उन्होंने ग्रामीणों को 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं हेतु चुनाव आयोग द्वारा घर से मतदान की सुविधा के बारे में अवगत करवाया गया। इसी दौरान एक वृद्ध जो लगभग 95 वर्ष के थे, उनसे पूछने पर उनके द्वारा पोलिंग बूथ पर जाकर ही मतदान करने की इच्छा जाहिर की। उसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ के डूंडलोद कस्बे के सार्वजनिक स्थल पर स्थानीय निवासियों को एकत्रित कर निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान की अपील की । इस दौरान उपखंड कार्यालय नवलगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तथा निर्वाचन कार्य की अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मलसीसर एसडीएम हवाई सिंह यादव, नवलगढ एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार भीमसेन सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।